Chhattisgarh
कोरबा रेल्वे स्टेशन प्लेटफॉर्म में मिला युवक का शव, शरीर पर हाई टेंशन तार में झुलसने के निशान
सतपाल सिंह
कोरबा रेल्वे स्टेशन प्लेटफॉर्म में मिला युवक का शव, शरीर पर हाई टेंशन तार में झुलसने के निशान…
कोरबा – रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म परिसर में एक युवक के शव देखें जाने से हड़कंप मच गया। मिली जानकारी के अनुसार एक युवक रेल पटरी के किनारे लगे खंभे पर चढ़ गया। वहां से वह स्टेशन पर खड़ी पैसेंजर ट्रेन के बिजली के हाईटेंशन तार पर कूद गया,जिससे तार पर टकराते हुए वह जमीन पर जा गिरा। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना प्लेटफॉर्म नंबर 2 की बताई जा रही है। मृतक की अभी पहचान नही हो पाई है। सोशल मीडिया और आसपास के थानों के जरिए जानकारी जुटाई जा रही है। मौत की वजह भी सामने नहीं आई है। रेल्वे पुलिस के साथ स्थानीय पुलिस को मामले की जांच में जुट गई है।