AAj Tak Ki khabarChhattisgarhCrimeRaipurTaza Khabar

रायपुर रवि नगर में हवाई फायरिंग, फोटो

Raipur : रायपुर में एक जमीन विवाद में फायरिंग की गई है। एक व्यक्ति ने महिला पर लाइसेंसी बंदूक तानकर डराया, फिर हवाई फायर कर दिया। हालांकि, वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के रवि नगर का है।

सिविल लाइन CSP अजय कुमार ने बताया कि, फजिया मेमन ने रवि नगर रोड पर जमीन खरीदी थी। बुधवार को वे पटवारी के साथ जमीन का सीमांकन करने पहुंचे। इसी दौरान करीब साढ़े 10 बजे हरदयाल सिंह ने खुद को जमीन का मालिक बताया। फिर बाउंड्रीवाल में गेट पर लगे फजिया के ताले को तोड़ दिया। विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों के बीच हाथापाई की नौबत आ गई।

रायपुर रवि नगर में हवाई फायरिंग, फोटो

पुलिस को पूछताछ में पता चला है कि, हाथापाई के दौरान हरदयाल ने अपने दो नाली बंदूक से हवा में फायरिंग कर दी। इस दौरान दूसरे पक्ष के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची सिविल लाइन पुलिस ने आरोपी हरदयाल को हिरासत में ले लिया। आरोपी के पास से पुलिस ने बंदूक और एक जिंदा कारतूस भी जब्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *