Chhattisgarh

कोरबा प्रान्तीय गवेल समाज की कुसमुंडा में हुई बैठक, अध्यक्ष चुनाव को लेकर लिए गए कई निर्णय

कोरबा प्रान्तीय गवेल समाज की कुसमुंडा में हुई बैठक, अध्यक्ष चुनाव को लेकर लिए गए कई निर्णय

कोरबा – दिनाँक 28/09/24 दिन शनिवार को कामरेड मारकंडे सिंह सभाकक्ष विकास नगर कुसमुंडा में कोरबा जिले के समस्त प्रतिनिधि मंडल एवं सामाजिक बंधुओ की महती बैठक आयोजित की गई। जिसमें पूरी तरह से विचार विमर्श एवम चर्चा के पश्चात अधो लिखित निर्णय लिया गया। जिसके अनुसार….

1. नवरात्रि पर्व के बीच में गवेल समाज का अध्यक्ष चुनाव स्थगित किया जावे ।

2. कोरबा खंड लघु गवेल समाज कहलाता है। जिसकी किसी भी स्थीति अवमानना ना किया जाए।

3. खण्ड क्रमांक 11 में चयनित सभी सदस्यो को मान्यता दिया जावे। ताकि मताधिकार का प्रयास कर सकें । चुनाव अधिकारी को चयनित सदस्यों पर कोई प्रश्न चिन्ह लगाने का अधिकार नहीं है। चुनवा अधिकारी खेद व्यक्त करें।

4. किसी भी खण्ड को छोड कर प्रांतीय चुनाव ना कराई जाए। विसंगति दूर की जावे उसके बाद चुनाव सम्पन्न कराया जावे।

5. खण्ड क्रमांक 11 की मांग है कि आज के परिवेश में 50 प्रतिशत भागीदारी महिलाओ को दी जावे।

6. उक्त बिंदुओं को समाज में शेयर किया जावे और समाज में पाम्पलेट वितरण किया जावे।

7. खण्ड क्रमांक 11 मुख्य चुनाव अधिकारी की हटधर्मिता की निंदा करता है।

8. किसी भी खण्ड की विसंगति को दूर किये बिना प्रान्तीय अध्यक्ष चुनाव कराना सामाज के गरिमा के खिलाफ है। उक्त बैठक में खंड कार्यकारी प्रांतीय अध्यक्ष, खंड अध्यक्ष, कार्यक्रम अध्यक्ष सहित समाज के a अनेकों प्रबुद्ध जन उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *