Chhattisgarh

कुसमुंडा क्षेत्र में मुरूम और मिट्टी का खुला अवैध खदान, प्रशासन के नाक के नीचे चल रहा अवैध उत्खनन का बड़ा खेल

सतपाल सिंह

कुसमुंडा क्षेत्र में मुरूम और मिट्टी का खुला अवैध खदान, प्रशासन के नाक के नीचे चल रहा अवैध उत्खनन का बड़ा खेल

कोरबा – जिले के कुसमुंडा खदान से कोयला परिवहन के लिए तेजी से रेल लाइन बिछाने का कार्य चल रहा है। निश्चित रूप से कुसमुंडा क्षेत्र के कोयले से देश का कोना कोना रोशन होगा। नई नई फैक्ट्रियों स्थापित होंगी। देश विकास की पथ पर और आगे बढ़ेगा, पर क्या यह विकास कुसमुंडा क्षेत्र की विनाश पर लिखा जायेगा..?? खदान में कोयला खुदाई से जो आसपास क्षेत्र का हाल है वह ग्रामीण और क्षेत्रवासी झेल ही रहे हैं, अब खदान के बाहर हो रहे अवैध कार्यों की वजह से भी लोग और अधिक हलाकान हैं। कुसमुंडा क्षेत्र अंतर्गत कुसमुंडा थाना चौक से लगे देशी शराब दुकान के ठीक सामने बड़ी भारी मात्रा में अवैध रूप से मुरूम का उत्खनन कार्य किया जा रहा है। जेसीबी मशीन के द्वारा यहां खुदाई की जा रही है और दर्जनों ट्रेक्टर के माध्यम से बायपास मार्ग से रेल लाइन निर्माण स्थल तक यह मुरूम की ढुलाई की जा रही है। आम लोगों के चलने वाले मार्ग पर बेधड़क ये मुरूम और मिट्टी लोड ट्रेक्टर दौड़ रहें है। इस अवैध उत्खनन में सैकड़ों पेड़ पौधों की बलि अब तक की जा चुकी है और आगे भी ली जानी है। इसके अलावा जहां यह उत्खनन हो रहा है वहां बिजली के बड़े बड़े हाइटेंशन पोल गड़े हुए हैं जिनके ठीक आजू बाजू में यह खुदाई का कार्य किया जा रहा है। जिससे इनकी नींव कमजोर हो रही है, ऐसे में आने वाले समय में बरसात अथवा किसी बड़े आंधी तूफान में इन हाइटेंशन तार वाले पोल के धराशाई होने की बड़ी संभावना है। पूरे मामले पर खनिज और पर्यावरण विभाग के अधिकारियों से संपर्क किया गया जिसमें खनिज विभाग ने कार्यवाही की बात कही है वहीं पर्यावरण विभाग के अधिकारी ने अपने व्यस्तता का हवाला देते हुए शाम को मिलने की बात कही है। सही बात है कोरबा में प्रदूषण इतना अधिक है कि पर्यावरण अधिकारी का व्यस्त होना लाजमी हैं। लिंक पर जाकर देखें अवैध खनन स्थल की वीडियो.. https://youtube.com/@groundzeronewstube8929?si=zI8BJZ5IVTnsYOcS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *