CG News : पुष्पा फिल्म की तर्ज पर चंदन के पेड़ों की चोरी, अधिकारियों के कार्यालय के पीछे नर्सरी से सफेद पेड़ ले गए चोर, वन विभाग में मचा हड़कंप
अंबिकापुर : अंबिकापुर में बीती रात अज्ञात चोरों ने चंदन प्लांटेशन परिसर से पुष्पा फिल्म की तरह चंदन पेड़ों की चोरी की घटना को अंंजाम दिया है. चंदन पेड़ों की चोरी से वन विभाग में हड़कंप मच गया है. घटना की जानकारी लगते ही वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए हैें. वहीं वन विभाग बड़ी लापरवाही सामने आई है.
जानकारी मुताबिक, अंबिकापुर शहर के सीसीएफ कार्यालय के पीछे नर्सरी में लगे सफेद चंदन के पेड़ों की चोरी की गई है. यहां 4 से 5 सफेद चंदन के पेड़ों की कटाई कर ली गई है, हैरानी की बात है कि चोरी सीसीएफ कार्यालय से महज 200 मीटर की दूरी पर हुई है और किसी को कानो कान खबर तक नहीं हुई. एक पेड़ काफी बड़ा होने के कारण चोर उसे साथ नहीं ले जा सके, इसलिए उसे वहीं छोड़कर भाग निकले. सुबह घटना की जानकारी कर्मचारियों को मिली तो वन विभाग में हड़कंप मच गया.
CG News : पुष्पा फिल्म की तर्ज पर चंदन के पेड़ों की चोरी, अधिकारियों के कार्यालय के पीछे नर्सरी से सफेद पेड़ ले गए चोर, वन विभाग में मचा हड़कंप
प्लांटेशन परिसर की सुरक्षा को लेकर सवाल
वन विभाग के कर्मचारी मामले की जांच में जुट गए हैं. जानकारों की मानें तो चंदन प्लांटेशन परिसर की सुरक्षा को लेकर वन विभाग प्रतिवर्ष काफी खर्च करता है. ऐसे में चंदन प्लांटेशन में पेड़ काटे जाने की घटना कहीं ना कहीं प्लांटेशन की सुरक्षा पर सवाल खड़े करता हैं. वहीं वन विभाग के अधिकारियों की लापरवाही को भी दर्शाता है.