Chhattisgarh

राठौर परिवार में भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा 18 से

कलश यात्रा में बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन से आ रहे नाग चंद्रेश्वर भक्त मंडली 

राठौर परिवार में भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा 18 से

कलश यात्रा में बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन से आ रहे नाग चंद्रेश्वर भक्त मंडली..

कोरबा – जिले के हरदी बाजार क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भिलाई बाजार राठौर में 18 अक्टूबर से शुरू हो राठौर श्रीमद् भागवत कथा बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन से श्री नागचन्द्रेश्वर भक्त मंडल डमरू, झाँझ, पालकी की टीम के साथ भव्य कलश यात्रा सुबह 11 बजे निकलेगी कलश यात्रा पूजा स्थल से निकल भिलाई बाजार माता चौरा तालाब ने जल भरकर पुनः पूजा स्थल आकर समाप्त होगी। इसभागवत कथा में भगवताचार्य पंडित शुकदेव जी महाराज अपने श्रीमुख के भक्तों को भागवत कथा का रसपान करायेंगे, कथा 18 अक्टूबर को कलश यात्रा, 19 अक्टूबर को परिक्षित जन्म, शुकदेव आगमन, 20 अक्टूबर को सती चरित्र, ध्रुव चरित्र, एवं जड़भरत कथा, 21 अक्टूबर को अजामिल कथा, प्रहलाद चरित्र एवं समुद्र मंथन, 22 अक्टूबर को वामन अवतार, रामावतार, श्रीकृष्णा अवतार, 23 अक्टूबर को श्री कृष्ण बाल लीला एवं गोवर्धन पूजा, 24 अक्टूबर को कंस वध रुक्मणी मंगल लीला, 25 अक्टूबर को सुदामा चरित्र, परीक्षीत मोक्ष एवं चढ़ोतरी, 26 अक्टूबर को गीता माहात्म्य, तुलसी वर्षा, हवन सहस्रधारा, पूर्णाहुती एवं ब्राह्मण भोज के साथ कथा का समापन होगा, इस भागवत कथा के आचार्य पंडित भागवत प्रसाद पांडेय बाहनपाठ वाले है व मुख्य यजमान लखन लाल राठौर, सरोजिनी राठौर, नरेंद्र राठौर, अँचला राठौर, महेंद्र राठौर, आरती राठौर, हेमंत राठौर, सुनीता राठौर, आयुष, अर्पिता, आशीष, अमन, आस्था, आर्यन हैं कथा प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से प्रारंभ होगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *