कुसमुंडा डीएवी स्कूल के सामने नाली में घुसी मारुति कार,पुलिस को दी गई सूचना..
कोरबा – जिले के कुसमुंडा क्षेत्र अंतर्गत आदर्श नगर स्टेडियम रोड में डीएवी स्कूल के ठीक सामने एक मारुति एक्सप्रेसो कार (CG BM 2245) अनियंत्रित होकर सड़क किनारे नाली में जा घुसी है। घटना में कोई हताहत है या नहीं अथवा यह घटना कैसे हुई इसको लेकर अभी स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है। फिलहाल राहगीरों के द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई है। खबर लिखे जाने तक कार नाली में फंसी हुई थी।