वॉइस ऑफ इंडिया फेम कोरबा के सुर सम्राट जाकिर हुसैन नहीं रहे

छत्तीसगढ़ कोरबा के मशहूर सुर सम्राट जाकिर हुसैन अब नहीं रहे, उनका निधन कल बिलासपुर से कोरबा आते वक्त अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने से हुई । छत्तीसगढ़ और ऊर्जा धानी कोरबा को संगीत के छेत्र में एक नई पहचान राष्ट्रीय मंच पर वॉइस ऑफ इंडिया कार्यक्रम में भाग लेकर दिलाई थी जिसमे उन्हें खूब प्यार मिला और राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली। जाकिर हुसैन की गायकी ने उन्हें देश विदेश में भी प्रसिद्ध किया । जाकिर हुसैन कोरबा की पुरानी बस्ती निवासी थे और मिलनसार व्यक्तित्व के धनी थे। अपने छोटों और बड़ों के बीच जाकिर हुसैन की एक अलग छवि थी । कोरबा डिस्ट्रिक्ट आर्टिस्ट एसोसिएशन के माध्यम से कोविड-19 में भी उन्होंने संगीत के माध्यम से लोगों को एक रखा साथ ही साथ संगीत के प्रति वह हमेशा लोगों को प्रेरित करते रहते थे । आज दोपहर लगभग 1:00 बजे उन्हें सुपुर्द ए खाक कर उन्हें अंतिम विदाई दी जाएगी।