वीडियो देखें और हर घंटे कमाएं 8000, ये कंपनी दे रही अनोखा ऑफर

ज्यादातर यूजर्स सोशल मीडिया ऐप्स पर घंटों बिताते हैं, कंटेंट को स्क्रॉल करते हैं और नए ट्रेंड्स को चेक करते रहते हैं लेकिन उन्हें ये नहीं पता कि वो इस काम से भी पैसे कमा सकते हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि इस फालतू से काम के लिए कौन पैसे देगा , मतलब इसे तो अक्सर सोशल मीडिया पर टाइम बर्बाद करने का नाम दिया जाता है. लेकिन अगर आप टिकटॉक को 10 घंटे तक स्क्रॉल करते हैं तो कंपनी आपको पैसे देगी.

दरअसल इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग एजेंसी यूबीक्विटस ने 10 घंटे तक टिकटॉक देखने वाले तीन लोगों को हर घंटे 100 डॉलर (करीब 8,290 रुपये) का बेनिफिट देने की घोषणा की है. कंपनी के मुताबिक, इस फैसले से ऑनलाइन ट्रेंड्स को मापने में मदद मिलेगी. यहां हम आपको बताएंगे कि आप टिकटोक स्क्रॉल करने वाले लोग नौकरी के लिए कैसे अप्लाई कर सकते हैं.

ऐसे करें टिकटॉक की जॉब के लिए अप्लाई

  • सबसे पहले, YouTube पर Ubiquitous की मेंबरशिप लें और अपने बारे डिटेल्स दें और बताएं कि दूसरों की तुलना में आप इस जॉब के लिए सबसे फिट क्यों हैं.
  • ध्यान दें कि मार्केटिंग एजेंसी 18 साल और उससे ज्यादा उम्र के लोगों की तलाश कर रही है जो जानते हैं कि प्लेटफॉर्म कैसे काम करता है .
  • वॉचिंग सेशन के बाद फॉलो करनी होगी ये गाइडलाइन- वॉचिंग सेशन के बाद पार्टिसिपेंट्स को सोशल मीडिया पर अपना एक्सपीरियंस पोस्ट करने और कंपनी को टैग करने के लिए कहा जाएगा.
  • जॉब एप्लीकेशन देने की लास्ट डेट 31 मई है. एप्लीकेशन देने के बाद 7 दिन बाद पार्टिसिपेंट्स को इन्फॉर्म किया जाएगा.

क्रिएटर्स को ऐसे मिलेगी पेमेंट

  • TikTok एक वीडियो-शेयरिंग सोशल मीडिया ऐप है, जिसका स्वामित्व बीजिंग स्थित टेक कंपनी ByteDance के पास है.
  • अलग से, टिकटोक ने एक नया फंड बनाया है जहां रियलिटी इफेक्ट्स के लिए क्रिएटर्स को रिवॉर्ड दिया जाएगा.
  • टिकटॉक का इफेक्ट क्रिएटर रिवार्ड्स फंड टिकटॉक के इफेक्ट हाउस टूल का इस्तेमाल कर AR इफेक्ट बनाने वाले क्रिएटर्स को पेमेंट देगा.
  • शुरुआत में पब्लिश होने के 90 दिन के अंदर 500,000 यूनिक वीडियो में इस्तेमाल किए जाने वाले हर इफेक्ट के लिए क्रिएटर्स को $700 (करीब 58,033 रुपये)दिए जाएंगे.
  • इस टाइम पीरियड में इफेक्ट से पोस्ट किए गए हर 100,000 वीडियो के लिए क्रिएटर $140 (करीब 11,606 रुपये) कमाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *