Skip to content
जगदलपुर . inn24 (रविन्द्र दास).संस्कारधानी जगदलपुर में वैसे तो सभी त्योहारों को धूमधाम से मनाया जाता है इस वर्ष गणेश उत्सव भी सार्वजनिक पंडालों से लेकर निजी घरों तक सभी श्रद्धा भक्ति भाव से गणेश पूजन कर रहे हैं..
विगत 13 वर्षों से लाल बाग में काला राजा के नाम से गणेश भगवान की स्थापना की जा रही है. यहां भगवान गणेश की स्थापना को लेकर आयोजन समिति के सदस्य श्री साहू ने कहा कि काले प्रतिमा को स्थापित करने का कारण को समझाते हुए कहा कि
,,गणेश जी माता की आज्ञा का पालन करते द्वार पर खड़े थे ,भगवान भोलेनाथ को गुफा के अंदर प्रवेश से रोका तब क्रोधित भगवान भोलेनाथ ने गणेश का सिर धड़ से अलग करने ने पश्चात माता द्वारा अपने पुत्र को पुनर्जीवित करने की हठ पर जब गणेश को पुनर्जीवित किया गया होगा, तो इन भक्तों मानना है कि निसंदेह ही हाथी का वर्ण काला रंग रहा होगा, इसी आस्था और विश्वास के साथ ही काले रंग की प्रतिमा को स्थापित करते हैं,,
पथरागुड़ा गणेश आयोजन समिति के सदस्यों ने कहा कि मूर्ति स्थापना में किसी प्रकार की बाहरी चंदा अथवा सहयोग नहीं लेते हैं , मूर्ति निर्माण से लेकर साज सज्जा लाइटिंग सहित अन्य जितने भी काम है सभी समूह के सदस्यों के द्वारा ही किया जाता है, वार्ड वासी स्वयं ही इसकी व्यवस्था करते हैं और प्रतिवर्ष इसे भव्य रूप से मनाया जाता है.साथ ही उन्होंने कहा कि लगभग 200 लोगों का समूह है जिसमें प्रत्येक सदस्य विशेष महत्व रखता है हमारे समूह में हम किसी एक व्यक्ति को महत्व देते हुए कार्य नहीं करते है.. हमारे आयोजन समिति में जितने सदस्य हैं सभी हमारे लिए महत्वपूर्ण और विशेष है. साथ ही कहा कि सबसे बड़ी बात है कि हम अपने गणेश स्थापना पूजन पूरी श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ करते हैं इसीलिए होडिंग और विज्ञापन में विश्वास नहीं रखते !