
आसमान में दिखा अद्भुत नजारा, कुदरत के इस रूप को देख कांप उठे लोग, बोले- यह दुनिया का अंत है
प्रकृति कई रहस्यों से भरी है, लेकिन जब इन रहस्यों से इंसानों का आमना-सामना होता है, तो यकीनन हैरानी होना लाजिमी है. सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे वीडियो और तस्वीरें सामने आती रहती हैं, जिन्हें देखकर कई बार खुद की ही आंखों पर यकीन कर पाना मुश्किल हो जाता है. हाल ही में एक ऐसा ही नजारा सामने आया ब्रिटेन में, जहां अचानक से एक जगह का आसमान भयानक रूप से रोशन हो गया. सोशल मीडिया पर ये तस्वीरें हर किसी को हैरान कर रही हैं. वायरल हो रही इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि, ब्रिटेन का एक हिस्सा रहस्यमयी गुलाबी आकाश से जगमगा उठा.
रहस्यमयी गुलाबी आकाश
ब्रिटेन में हुई इस अजीबोगरीब घटना को देखकर लोग हैरान रह गए. डेलीमेल की एक रिपोर्ट के अनुसार, अचानक से आश्चर्यजनक रूप से गुलाबी हुए इस आसमान की कई तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं, जिसे देखकर लोग दंग हैं. यह घटना 19 अक्टूबर की बताई जा रही है, जब केंट के थानेट इलाके में अचानक से पूरा का पूरा आसमान भयानक रूप से गुलाबी हो गया. इस अद्भुत नजारे को देख लोगों ने इसे कैमरे में कैद कर लिया.
आकाश के गुलाबी होने की घटना केंट के पूर्व में स्थित थानेट में हुई है, जिसे देखकर कुछ लोग हैरान रह गए, तो कुछ डरे और भ्रमित हो गए. वायरल हो रही इन तस्वीरों को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘सोचा कि यह दुनिया का अंत है, चार घुड़सवारों की तलाश कर रहा था. दूसरे यूजर ने लिखा, ‘यह घोस्टबस्टर्स का ज़ूल है.’ आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, घोस्टबस्टर्स एक अमेरिकन सुपरनेचुरल कॉमेडी फिल्म है.
क्या इसलिए आसमान हो गया गुलाबी