ChhattisgarhJanjgir Champa

दहेज के नाम पर प्रताडित कर आत्महत्या करने के लिए उत्प्रेरित करने वाली 02 माह से फरार ननद एवम सास गिरफ्तार

एसडीओपी श्री चंद्रशेखर परमा एवम थाना बलौदा पुलिस की कार्यवाही आरोपियों के विरूद्ध धारा 304बी,34 भादवि के तहत की गई कार्यवाही

जांजगीर चाम्पा – मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि मृतिका शिवानी कुर्रे पति रितेश कुर्रे उम्र 19 वर्ष साकिन ठडगाबहरा की मर्ग जांच पर मृतिका नव विवाहिता होने एंव उनके माता पिता एंव गवाहों के कथन पर से पति रितेश कुर्रे , सास, खीख बाई , ससुर रामकिशून , ननंद , डेढ सास रजनी बाई कुर्रे के द्वारा दहेज कम लाने एंव मायके से नगदी 5 लाख रूपये लाने को लेकर मृतिका को मारपीट कर प्रताडित करना एंव दिनांक 19.12.2022 को शाम करीबन 06ः00 बजे उसके पति द्वारा मृतिका को उसके मायके से अपने साथ अपने मोटर सायकल में बैठाकर बलौदा लाया एंव उसके पति द्वारा मृतिका को उसके पिता एंव माता जी द्वारा दोनो का रिशता को नही अपना कहते हुये मृतिका शिवानी कुर्रे चुहा मार दवा पी ली थी । तथा मृतिका को लेकर उसके मायके छोड दिया जहां पर पीडिता के ज्यादा तबियत खराब होने पर उसके माता पिता एंव उसके पति रितेश कुर्रे को बुलाकर उसी के गाडी मो.सा. से शासकीय अस्पताल बलौदा ले गये वहां से रिफर करने पर शासकीय जिला अस्पताल जाजंगीर लेकर गये वहां से रिफर करने पर सिम्स अस्पताल बिलासपुर ले गये वहां ठीक से ईलाज नही होने पर लाईफ केयर अस्पताल बिलासपुर लेकर गये जहां पर उपचार के दौरान दिनांक 19.12.2022 को 06ः00 बजे मृतिका शिवानी कुर्रे की मौत हो गयी मृतिका शिवानी की मौत उसके उसके पति रितेश कुर्रे , सास, खीख बाई , ससुर रामकिषुन , ननंद , डेढसास रजनी बाई कुर्रे के द्वारा दहेज कम लाने एंव मायके से नगदी 5 लाख रूपये लाने की बात पर से प्रताडित होकर आत्महत्या करना पाया गया कि मृतिका षिवानी कुर्रे के द्वारा जहर पीनेे से होना पाया गया कि आरोपियों को विधिवत गिर. कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। फरार आरोपिया सास खीखबाई उर्फ फुलेष्वरी कुर्रे पति रामकिषुन कुर्रे उम्र 42 वर्ष सा. वार्ड नं. 01 ठडगाबहरा थाना बलौदा जिला जांजगीर चांचा एवम डेढ़ सास श्रीमति रजनी निराला पति सुरेन्द्र निराला उम्र 25वर्ष साकिन कदमहा खार मानिकपुर कोरबा जिला जांजगीर चांपा दिनांक घटना से फरार थी जिसे दिनांक 10.04.2023 को गिर. कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
उपरोक्त कार्यवाही मे उपुअ चंद्रषेखर परमा , निरी. गोपाल सतपथी थाना प्रभारी प्र.आर. विजय निराला म.आर. 932 करूणा खैरवार का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button