Trending News

Viral Video: समंदर के ब्रिज पर घूमने निकले सैलानी, तभी बीच रास्ते पर आ धमका ड्रैगन, बिना सोचे-समझे भाग चले लोग

दुनिया में ऐसे लोगों की कमी नहीं है जिन्हें जानवरों से बेहद प्यार होता है. ऐसे लोग हर तरह के जानवरों के साथ दोस्ताना रवैया अपना लेते हैं. ना जानवर से जुड़े खतरों का उन्हें डर रहता है न जान जाने का खौफ. मगर ऐसा हर किसी के साथ नहीं होता. बहुत से लोगों के लिए खूबसूरत सफर भी तब सज़ा बन जाता है, जब उनका सामना किसी जानवर से हो जाता है. फिर तो कमरे में दुबके रहने के अलावा कोई और रास्ता सूझता ही नहीं है. ऐसा ही हुआ उन सैलानियों के साथ जो समंदर की सैर पर निकले थे. लेकिन अचानक खतरनाक जानवर से सामना हुआ तो दुम दबाकर भाग निकले.

https://www.instagram.com/reel/Co6D1PMAOoI/?utm_source=ig_embed&ig_rid=9d30cf97-6ccc-42f9-8383-97c385b73236

इंस्टाग्राम nature_lover_8872 पर शेयर वीडियो में सैलानियों का रास्ता रोकते कोमोडो ड्रैगन को देखकर आप दंग रह जाएंगे. कुछ टूरिस्ट समंदर पर बने ब्रिज पर गाइड के साथ आगे बढ़ रहे थे. तभी बाड़े को पार कर दो ड्रैगन्स पुल पर आ धमके. जिन्हें देखते ही सैलानी दुम दबाकर भाग निकले. वीडियो को 31,000 से ज्यादा लाइक्स मिले हैं.

वायरल वीडियो में कुछ लोग आपको समुद्र के ऊपर बने लकड़ी के ब्रिज पर जाते नजर आएँगे. जिनका सामना अचानक आ धमके 2 ड्रैगन से होता है, जिसे कहते है कोमोडो ड्रैगन. जो बेहद खतरनाक माने जाते हैं. उनकी रफ्तार भी ऐसी होती है कि अगर दौड़ाने पर आएं तो आपको बचने का मौका नहीं देंगे. यही वजह थी कि ब्रिज पर आगे बढ़ रहे लोगों की नज़र जैसे ही कोमोडो ड्रैगन पर पड़ी, उनकी सोचने समझने की शक्ति गुम हो गई और बिना वक्त गंवाए उन्हें एक ही तरकीब सूझी- पीछे मुड़ो और भाग चलो.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *