Crime

सास के तानों से परेशान बहू ने उठाया खौफनाक कदमः उसके बाद रेल की पटरी पर लग गया लाशों का ढेर, शॉक है पुलिस भी

अलवर: दिल दहला देने वाली यह खबर राजस्थान के अलवर जिले से है। अलवर शहर के खेड़ली कस्बे में आज सवेरे पुलिस ने तीन लाशें बरामद की है। यह लाशे मां और उसके दो बच्चों की है। खेरली पुलिस ने कहा कि हम पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रहे हैं। तीनों की लाशें राजकीय अस्पताल के मुर्दाघर में रखवा दी है। इसके साथ ही परिवार को मामले की जानकारी दे दी गई है।

खेरली पुलिस ने बताया कि कस्बे में रहने वाली पिंकी जाट और उसकी सास के बीच आए दिन झगड़ा होता था, लेकिन परिवार के लोग इस झगड़े को जैसे-तैसे शांत करा देते थे। शुक्रवार दोपहर भी सास और बहू में झगड़ा हुआ। पर इस बार यह रोज की तरह नहीं था यह इतना बढ़ा कि बताया जा रहा है कि उसके बाद पिंकी अपने 11 साल के बेटे प्रशांत को लेकर घर से निकल गई। कुछ देर बाद बेटी हेमा भी स्कूल से लौटने वाली थी, लेकिन पिंकी सीधे स्कूल पहुंच गई और हेमा को भी अपने साथ ले लिया।

उसके बाद कुछ किलोमीटर दूरी पर स्थित रोनीजा थान रेलवे स्टेशन के नजदीक तीनों को देखा गया। पुलिस का कहना है कि देर रात तक तीनों घर नहीं पहुंचे थे। परिवार ने ढूंढने की कोशिश की लेकिन वे सफल नहीं हो सके। आज सवेरे फिर से उनकी तलाश करना था पर उससे पहले ही रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर रेलवे ट्रैक पर तीनों की लाश करीब 200 मीटर एरिया में फैली हुई मिली।

पुलिस का कहना है कि देर रात पिंकी ने अपने दोनों बच्चों के साथ संभवतः सुसाइड कर लिया है । पुलिस ने लाशों के टुकड़े सवेरे जमा किए और उन्हें अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया। खेडली पुलिस का कहना है कि इस मामले में फिलहाल पिंकी के माता-पिता ने कोई रिपोर्ट नहीं दी है। तीनों लाशों को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंपा गया है।

फिलहाल किसी भी पक्ष की तरफ से कोई शिकायत नहीं आई है। अगर कोई पक्ष शिकायत करता है तो ऐसे में पुलिस मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई करेगी। एक साथ तीन मौतों के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने पिंकी के पति रामबीर से भी पूछताछ की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *