इंडस पब्लिक स्कूल के छात्र जुडो प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने हेतु हुए रायपुर रवाना

अपने आप को चुनौती देने का प्रत्येक प्रयास अपने आप को जानने के लिए श्रेष्ठ प्रयास है-डॉ संजय गुप्ता

3
4
5
6
7
8
9
10
11
12
बाराद्वार नग
2
previous arrow
next arrow

कोरबा : जुडो के खेल में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए इंडस पब्लिक स्कूल के विद्यार्थि प्रतिस्पर्धा में शानदार प्रदर्शन करने हेतु रायपुर रवाना हुए। राज्य स्तरीय जुडो प्रतियोगिता में अपने खूबसूरत खेल से पूरे राज्य स्तर में अपना नाम रोशन करने का जोश लेकर विद्यार्थी अपने कोच सुमन महंत सहित रवाना हुए।

इस प्रतियोगिता में, इंडस पब्लिक स्कूल के छात्रों सहित जुडो कौशल का प्रदर्शन करने हेतुअन्य राज्यों के छात्र भी शिरकत करेंगे। इस प्रतिस्पर्धा में आकांक्षा नायक,अरमान अंसारी, लकी राज साह,एंजेल कुमारी, रिया नैन एवं मोहम्मद इम्तियाज शामिल होंगे। इस *जोनल सीबीएसई स्पोर्ट्स मीट का आयोजन महर्षि विद्या मंदिर टाटीबंध रायपुर में 19 अक्टूबर से 22 अक्टूबर के मध्य किया जाएगा । विद्यार्थियों ने कहा कि उनकी उच्च उत्साह, मेहनत और निरंतर प्रशिक्षण के कारण उन्हें विजय अवश्य मिलेगा और वे निश्चित तौर पर वे अपने विरोधियों के दांत खट्टे करेंगे।

विद्यालय के पूरे स्टाफ सहित सभी विद्यार्थियों ने उनकी सफलता हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की। सभी प्रतिभागी अपनी मेहनत और समर्पण के बल पर अपने परिवारों और अध्यापकों को गर्व महसूस कराने हेतु प्रतिबद्ध नजर आए। सीबीएसई स्पोर्ट्स टूर्नामेंट में भाग लेना विद्यालय के छात्रों के लिए एक गर्वप्रसंग है और यह अवसर उनके खेल जीवन को एक नया ऊंचाई देने में कारगर होगा।

यह मौका छात्रों का आगामी प्रतियोगिताओं में भाग लेने की उत्सुकता और आत्मविश्वास बढ़ने में सहायक होगा।कोच कुमारी सुमन महंत ने कहा कि संघर्ष और समर्पण से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। बेशक या प्रतियोगिता विद्यार्थियों के करियर को एक नया आयाम देगा और हम निरंतर अपने विद्यालय से विद्यार्थियों को प्रत्येक स्पोर्ट्स कंपटीशन में पार्टिसिपेट करने के लिए मोटिवेट करते रहेंगे।

यह प्रतियोगिता न केवल खेल उपलब्धि का एक मैदान है बल्कि यहाँ छात्रों को एक सक्षम और निष्ठावान नागरिक के रूप में उत्तेजित करने हेतु मददगार होगा। सभी विद्यार्थी अपने कौशल और उत्साह के साथ विद्यालय का सम्मान बढ़ाने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने हेतु जोश से लबरेज नजर आए।
विद्यालय के प्राचार्य डॉ संजय गुप्ता ने कहा कि हमारा हमेशा से प्रयास रहा है कि हम विद्यार्थियों के हर कौशल को उभारे ।उन्हें हर संभव मंच प्रदान करें ।आज यदि जोनल स्तरीय सीबीएसई स्पोर्ट्स मीट का हिस्सा हमारे विद्यालय के विद्यार्थी बनने जा रहे हैं तो इसके पीछे हमारा मात्र यही उद्देश्य है कि विद्यार्थी अपने मुकाम को अपने बलबूते हासिल करें ।

हमारा काम सिर्फ उन्हें वह मार्ग दिखाना है। और उन्हें मंजिल तक पहुंचाने हेतु प्रेरित करना है। हमारे विद्यालय में न सिर्फ एकेडमिक अपितु स्पोर्ट्स पर भी पूरा फोकस किया जाता है और आगे भी किया जाता रहेगा ।हमारा उद्देश्य विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास से है। हम कभी भी किसी टैलेंट को डिमोटिवेट नहीं करते ,अपितु मोटिवेट कर उसको आगे बढ़ने का पूरा अवसर प्रदान करते हैं ।विगत कई वर्षों से हमारा विद्यालय अलग-अलग जगह में विभिन्न स्पर्धा में अपना नाम रोशन करता रहा है ।इन विद्यार्थियों के साथ भी हमारी शुभकामनाएं हैं और उम्मीद है कि यह अच्छा प्रदर्शन करेंगे और अपने परिवार सहित विद्यालय का भी नाम रोशन करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button