AAj Tak Ki khabarChhattisgarhTaza Khabar

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तेज हुई तैयारियां, विधायक ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर जायजा लिया

रिपोर्टर -सुकिशन कश्यप

बसना : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का 21 अप्रैल को विशाल जनसभा को संबोधित करने व लोकसभा प्रत्याशी रुपकुमारी चौधरी के पक्ष में मतदान करने की अपील करने के लिए बसना नगर आगमन हो रहा है। इसके मद्देनजर प्रशासनिक अधिकारीगण तैयारियां में जुटे हुए हैं। बसना नगर के सीटी ग्राउंड दशहरा मैदान में बनने वाले सभा स्थल पर मंच पण्डाल एवं हाई स्कूल मैदान में हेलीपैड का निर्माण किया जा रहा है।

विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने भाजपा पदाधिकारियों के साथ सभा स्थल पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान सभा स्थल, पार्किंग स्थल, और हेलीपैड आदि व्यवस्था के लिए अधिकारियों से वार्ता कर आवश्यक निर्देश दिए। कहा कि लोगों के सभा स्थल तक पहुंचने की सुगमता का ध्यान रखा जाए। जनसभा में आने वाले जनता का सुविधाओं का विशेष ध्यान दिया जाए।

लोगों को बैठने, पीने का पानी, शौचालय सहित अन्य इंतजाम किया जाए। भीड़ नियंत्रित करने के लिए बैरेकेडिंग की व्यवस्था बेहतर ढंग से किया जाए। इस दौरान विधानसभा प्रभारी अमरजीत सिंह छाबड़ा, विधानसभा संयोजक डॉ.एनके अग्रवाल, जिला उपाध्यक्षगण रमेश अग्रवाल, जितेन्द्र त्रिपाठी,मण्डल अध्यक्षगण अनिल अग्रवाल, हरप्रसाद पटेल, नरेश सिंघल,माधव साव, कृष्ण कुमार साहू, नगर पंचायत अध्यक्ष गजेन्द्र साहू,उपाध्यक्ष सुमित अग्रवाल, विधायक प्रतिनिधि अभिमन्यु जायसवाल, विधायक कार्यालय प्रभारी प्रकाश सिन्हा, पार्षदगण शीत गुप्ता, महेन्द्र सिंह अरोरा आदि सम्मानित जन मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *