
कोटा से पेंड्रारोड तक प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने ट्रेन में सफर की सभी स्टेशनों में लोगों ने की आतिशी स्वागत
कोटा बिधानसभा प्रत्यासी प्रबलप्रताप सिंह जूदेव ने जनता से जनसम्पर्क के दौरान किये गए वादे के अनुसार बिलासपुर रींवा एक्सप्रेस को सभी स्टेशन में रोकने के लिए रेल मंत्री श्री अश्वनी बैष्णव जी से चर्चा कर तुरंत स्टापेज को बढ़वाने का काम कर अपना वादा निभाया।
कोटा रेल्वे स्टेशन से आज पेंड्रारोड़ तक इस ट्रेन में सफर किया,कोटा स्टेशन में बैंड बाजे के साथ यात्री, मतदाता, कार्यकर्तओं ने अतिशीय स्वागत प्रबलप्रताप सिंह जूदेव का किया, और माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवम रेलमंत्री श्री अश्वनी बैष्णव जी को धन्यवाद दिया।
भाजपा से कोटा बिधानसभा प्रत्यासी प्रबलप्रताप सिंह जूदेव जी के साथ कोटा रेल्वे स्टेशन से कई कार्यकर्ता पदाधिकारी गणों ने यात्रा की कोटा सहित सलका, बेलगहना,टेगनमाडा, खोडरी, खोंसरा, भनवारटंक, पेंड्रारोड़ रेलवे स्टेशनों पर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, दैनिक यात्रीगण, ब्यापारीगणों ने जबरदस्त स्वागत किया। ट्रेनों के स्टापेज बढ़ाने से जनता में काफी उत्साह दिखाई दे रहा था। लोग प्रबलप्रताप जिंदाबाद और जय जूदेव..छत्तीसगढ़ का एक ही देव..जय जूदेव..जय जूदेव के नारे लगाए जा रहे थे।
अमरकंटक , उत्कल एक्सप्रेस के स्टापेज के प्रश्न के- जवाब में श्री जूदेव ने कहा.. कि आप भारतीय जनता पार्टी को कोटा बिधान सभा से जिताइये, छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनेगी सभी ट्रेनों के स्टापेज निश्चित सुरु होंगे, आप लोगों की सारी मांगें पूरी की जाएंगी।
जूदेव ने ट्रेन में सवार होते ही.. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी जिंदाबाद..अश्वनी बैष्णव जी जिंदाबाद के नारे लगाये। इस समय सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता,पदाधिकारी,
और नगर के मतदाता उपस्थित
रहे। उक्ताश्य की जानकारी वेंकट लाल अग्रवाल भाजपा नेता ने दी।