Chhattisgarhछत्तीसगढ

चैत्र नवरात्रि पर मां मईनका दाई में प्रज्जवलित होंगे मनोकामना दीप

जिला ब्यूरो सक्ती- महेन्द्र कर्ष

जैजैपुर : जैजैपुर के अंर्तगत समिपस्थ ग्राम भोथिया मे मां मईनका दाई मंदिर में चैत्र नवरात्र पर्व की तैयारी चल रही है। यहां मार्च से मनोकामना ज्योति कलश प्रज्जवलित किया जायेंगे, नवरात्र पर्व मनाने ग्रामवासी जुट गए हैं। ग्राम भोथिया सक्षात मां मईनका दाई मंदिर चैत्र नवरात्रि महापर्व एवं मनोकामना ज्योति कलश व ज्वारा ज्योति कलश प्रज्वलन का आयोजन प्रतिवर्ष की भांति लोककल्याण हेतु इस वर्ष भी किया जा रहा है।यहा 30मार्च से 6मार्च तक आयोजित नवरात्र पर्व की समस्त आवश्यक व्यवस्था में मंदिर परिसर, ग्राम बैगा एवं ग्रामवासी जुटे हुए हैं। इस कड़ी में मनोकामना ज्योति कलश में तेल ज्योति,घृत ज्योति कलश प्रज्वलन की व्यवस्था की गई है जो घठ स्थापना के साथ एक साथ प्रज्जवलित किये जायेंगे। इसके साथ ही मंदिर बैंगा द्वारा प्रतिदिन पुजा-पाठ प्रातः कालीन एवं संध्या कालिन आरती किया जायेगा। चैत्र नवरात्रि में श्रद्धालु बड़ी संख्या में मनोकामना दीप प्रज्ज्वलित कराते हैं। जिसके लिए मंदिर परिसर द्वारा रसिद काटा जा रहा है। भक्त तेल ज्योति,घृत ज्योति रसीद कटवा रहें हैं।

क्या कहते हैं सरपंच प्रतिनिधि राकेश चंद्रा

सरपंच प्रतिनिधि राकेश चंद्रा ने बताया कि दुर दराज से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार समस्या न हो उसके लिए मंदिर विकास समिति एवं पंचायत द्वारा उचित व्यवस्था किया जा रहा है।

Related Articles