
CG NEWS : जिंदा जला डीजीएम के पिता, घर में आग की वजह अज्ञात
दुर्ग : भिलाई स्टील प्लांट के डीजीएम अनिमेश तिवारी के बंगले में बीती देर रात अचानक आग लग गई। आग उस कमरे में लगी जिसमें उनके 92 साल के पिता उमेश नारायण सो रहे थे। जब तक फायर ब्रिगेड से आग को बुझाया जाता पिता की जलने से मौत हो गई। भिलाई नगर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
15,00,00,000 की ठगी का Chhattisgarh police ने किया खुलासा, क्रिप्टोकरेंसी में होता था लेन-देन…
जानकारी के मुताबिक अनिमेश तिवारी भिलाई स्टील प्लांट में डीजीएम के पद पर कार्यरत हैं और सेक्टर 9 सड़क नंबर 3 में उनका बंगला है। यहां वो अपनी पत्नी, बेटी और बीमार पिता के साथ रहते थे। शुक्रवार को सभी लोग सोए हुए थे। अनिमेश और उनकी पत्नी बेटी पीछे के कमरे में सोये थे, वहीं उनके पिता को सामने के कमरे में सुलाया गया था।
CGMSC scam : सात दिन की पुलिस रिमांड पर भेजे गए पांचों आरोपी, EOW की विशेष अदालत ने सुनाया फैसला…
रात करीब 2 बजकर 25 मिनट पर अग्निशमन विभाग को फोन गया कि उनके बंगले में आग लग गई है। एक फायर ब्रिगेड की टीम वहां पहुंची। खुद जिला अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार वहां पहुंचे। उन्होंने देखा की केवल उसी कमरे में आग लगी है, जिसमें बुजुर्ग उमेश नारायण तिवारी सोये हुए थे।