कुत्ता या बिल्ली नहीं बल्कि मगरमच्छ को बनाया पालतू, जिसने भी देखा हो गया दंग

आपने देखा होगा कि कई सारे लोग ऐसे होते हैं जिन्हें जानवरों को पालना काफी अच्छा लगता है। उनका मानना होता है कि इनसे बेहतर कोई दोस्त नहीं बन सकता हैं। इसलिए वे कुत्ता, बिल्ली, घोड़ें आदि अलग-अलग तरह के जानवरों को अपना पालतू बनाते हैं। मगर क्या आपने कभी सुना है कि किसी आदमी ने एक मगरमच्छ को अपना पालतू जानवर बनाया है। आप भी चौंक गए ना। इस खबर को सुनने के बाद हम भी ऐसा ही दंग रह थे कि आखिर कोई शख्स एक मगरमच्छ को अपना पालतू कैसे बना सकता है। मगर यह खबर सच है।
शख्स ने मगरमच्छ को बनाया पालतू
सोशल मीडिया पर अकसर ऐसे वीडियो या फिर फोटो देखने को मिलते हैं जिनपर यकीन कर पाना काफी मुश्किल होता है। पहली नजर में हमें ऐसा ही लगता है कि यह जरूर झूठ होगा मगर वह सच निकलता है। ऐसा ही हुआ जब सोशल मीडिया पर एक शख्स की फोटो वायरल हुई। इस फोटो में वह अपने हाथ में एक पट्टा लिए खड़ा है जिसमें उसका पालतू जानवर बंधा हुआ है। मगर यह पालतू जानवर कोई कु्त्ता या फिर बिल्ली नहीं है। बल्कि यह एक मगरमच्छ है। इस शख्स को ऐसी हालत में जिसने भी देखा, उसके होश उड़ गए।
Are you kidding me. A #Phillies fan tried to come into game tonight with what they said was a “service animal.” An Alligator! Yes an Alligator. Thing’s I’ve never seen. This is it. @SportsRadioWIP pic.twitter.com/H7A0FM0IYC
— Howard Eskin (@howardeskin) September 27, 2023
फोटो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल
इस वायरल फोटो को माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X(पहले ट्विटर) पर @howardeskin नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। इस पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा गया है, ‘क्या आप मेरे साथ मजाक कर रहे हैं। एक फिलीज़ प्रशंसक ने आज रात खेल में आने की कोशिश की और कहा कि वह(मगरमच्छ) एक “पालतू जानवर” है। हाँ एक मगरमच्छ, ऐसी चीज़ जो मैंने कभी नहीं देखी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जॉय हेनी नाम का यह शख्स अमेरिका में अपने पालतू जानवर के साथ बेसबॉल का एक मैच देखने के लिए गया था, जहां उसे रोक दिया गया। जब यह शख्स वहां अपने पालतू जानवर के साथ पहुंचा तब इसे देखने के बाद हर कोई हैरान हो गया। तभी किसी ने यह फोटो खींच ली जिसके बाद यह वायरल हो गया।