MP Election 2023: हम नहीं उलझना चाहते ,सपा प्रमुख के बयान पे कमलनाथ बोले अरे भाई छोडो अखिलेश -वखिलेश को जाने डिटेल

यह भी पड़े :-CG ELECTION : कांग्रेस में बगावत के सुर ,सागर सिंह बैंस लड़ेंगे चुनाव.. समर्थकों से मिल भरे मंच भावुक हुए .. देखें VIDEO
जी हाँ हम आपको बता दे की विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया के सहयोगी पार्टियों के बीच लोकसभा चुनाव से पहले ही रॉर बढ़ती जा रही है। साथ ही हम आपको बता दे की मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और सपा के बीच सीट शेयर पर अखिलेश की टिप्पणी पर पीसीसी चीफ कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अरे छोड़िए, अखिलेश,वखिलेश को।और जी हाँ पीसीसी चीफ के इस बयान से सपा कार्यकर्ताओं में बहुत ज्यादा नाराजगी है।
और आपको बता दे की ,वहीं,अखिलेश यादव का भी एक बड़ा बयान सामने आया है। जी हाँ उन्होंने मध्य प्रदेश में सीट शेयरिंग को लेकर कहा कि छह सीटों की उम्मीद थी, लेकिन उन्होंने हमारे वर्तमान विधायक की सीट पर भी अपना उम्मीदवार उतार दिया।आपको बता दे की उन्होंने कहा कि उनको पहले बात ही नहीं करना चाहिए था। यदि ऐसा किया जाएगा तो फिर कौन साथ रहेगा। बता दें विपक्षी दलो के गठबंधन इंडिया में समाजवादी पार्टी और आम आदमी पार्टी दोनों शामिल है। यह दोनों ही पार्टियां मध्य प्रदेश में अधिकतर सीटों पर चुनाव लड़ रही है।
MP Election 2023: हम नहीं उलझना चाहते ,सपा प्रमुख के बयान पे कमलनाथ बोले अरे भाई छोडो अखिलेश -वखिलेश को जाने डिटेल
जानते है ,सीएम शिवराज ने कसा था तंज
अब आपको बत्रा दे की ,मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनता में लोकप्रियता से डर कर बेमेल गठबंधन बनाया, जो बनने से पहले ही टूट रहा है। जी हाँ उन्होंने ये भी कहा था कि विपक्षी पार्टियां ने मध्य प्रदेश में रैली तय की तो कमलनाथ जी ने रद्द करा दी।जी हाँ इस गठबंधन में शामिल पार्टियों की दिल्ली में दोस्ती और राज्यों में कुश्ती हो रही है। यह अजीब गठबंधन है। हम नहीं उलझना चाहते ,सपा प्रमुख के बयान पे कमलनाथ बोले अरे भाई छोडो अखिलेश -वखिलेश को जाने डिटेल