जबलपुर के दीपक मेहता का देवी जागरण का भव्य कार्यक्रम 21 अक्टूबर को नेहरु नगर दुर्गा पंडाल में.. जीएम संजय मिश्रा रहेंगे मुख्यातिथि…

कोरबा – कुसमुंडा क्षेत्र अंतर्गत नेहरू नगर दुर्गा समिति द्वारा प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी दुर्गा पूजा धूम धाम से मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में जबलपुर के सुप्रसिद्ध देवी जागरण गायक दीपक मेहता का भव्य कार्यक्रम सप्तमी के दिन दिनांक २१ अक्टूबर २०२३ को आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में भोपाल की झांकी टीम भी सम्मिलित रहेगी जिनके द्वारा भगवान शंकर, मां काली, राधा कृष्ण, साईं जी की खूबसूरत झाकियां दिखा ई जावेगी। समिति के सदस्य अर्जुन मुखर्जी ने बताया की इस वर्ष एसईसीएल कुसमुंडा प्रबंधन द्वारा दुर्गा समितियों का विशेष सहयोग किया जा रहा हैं जिस वजह से हर कार्यक्रम की भव्यता बढ़ गई है। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अथिति कुसमुंडा जीएम संजय मिश्रा रहेंगे। समिति ने समस्त क्षेत्रवासियों को इस कार्यक्रम में शामिल होने अपील की है।