मार्कफेड के द्वारा भुगतान के अभाव में छत्तीसगढ़ के राइस मिलर का धरना प्रदर्शन
मार्कफेड के द्वारा भुगतान के अभाव में छत्तीसगढ़ के राइस मिलर का धरना प्रदर्शन
मार्कफेड के द्वारा भुगतान के अभाव में छत्तीसगढ़ के राइस मिलर का धरना प्रदर्शन छत्तीसगढ़ – प्रदेश के राइस मिलर्स विगत 2-3 वर्षो से पूर्ण भुगतान न मिलने के कारण आर्थिक संकट से जूझ रहे है। मार्कफेड की मनमानी नीतियों के कारण मिलिंग बिल के भुगतान में तरह अनियमितता बरती जा रहा है। क्षुब्ध हो कर प्रदेश के मिलर्स MD मार्कफेड मनोज सोनी से मिलने मार्कफेड मुख्यालय ऑफिस रायपुर गए थे, परंतु मुख्यालय विभाग में अंदर जाने से मना कर दिया गया। आर्थिक संकट से परेशान मिलर्स मुख्यालय रायपुर के द्वार पर धरना दे कर बैठ गए और पैसा दो, चांवल लो का नारा लगाने लगे। सर्व राइस मिलर्स संगठन के माध्यम से MD को ज्ञापन सौंपने प्रदेश के अलग अलग जिले से करीब 400-500 मिलर्स मुख्यालय रायपुर पहुंचे राइस मिल एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष योगेश अग्रवाल की अगुवाई में ये धरना प्रदर्शन किया गया, उनके द्वारा सभी मिलर को संबोधित करते हुए सर्वप्रथम माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी का धन्यवाद किया जिनके कारण मिलिंग चार्जेस में विगत 25-30 वर्षो के बाद वृद्धि की गई। किंतु मार्कफेड के अधिकारियों की उदासीनता और अनियमितता के कारण भुगतान नहीं हो रहा है, एक एक मिलर्स के लंबे लंबे भुगतान वर्षो से लंबित है जिसका कोई निराकरण नहीं किया जा रहा है। योगेश अग्रवाल जी आगे कहा की अगर मार्कफेड के द्वारा पूर्ण भुगतान नहीं दिया जाएगा तो आगे वो कस्टम मिलिंग का कार्य करने में असमर्थ हो जायेंगे और प्रदेश के सारी मिले बंद हो जाएगी। ज्ञापन लेने हेतु मार्कफेड MD ऑफिस से नदारद रहे।
Also Read:- पहले सीसीटीवी कैमरे का काटा तार फिर बाइक में लगा दी आग,कुसमुंडा क्षेत्र की घटना…