महीने भर बाद फिर कोरबा कुसमुंडा मार्ग पर लगने लगा भारी जाम.. व्यवस्थाओं की उड़ी धज्जियां,बेलगाम ट्रेलर चालक कर रहे मनमर्जी….

महीने भर बाद फिर कोरबा कुसमुंडा मार्ग पर लगने लगा भारी जाम.. व्यवस्थाओं की उड़ी धज्जियां,बेलगाम ट्रेलर चालक कर रहे मनमर्जी....

कोरबा (ओम गवेल)  लगभग महीने भर सुगमता और शांति के बाद एक बार फिर कोरबा – कुसमुंडा मार्ग पर भारी जाम देखने को मिल रहा है,निश्चित रूप से कारण वही है भारी वाहन चालकों की मनमर्जी। आचार संहिता लगने के बाद से कोरबा कुसमुंडा मार्ग में जाम से पूर्ण रूप से निजात मिल चुका था। लगभग एक महीने तक इस मार्ग में भारीवाहन चालक व्यवस्थित ढंग से चल रहे थे परंतु बीते 24 घंटे से ट्रेलर चालकों की मनमानी एक बार फिर से शुरू हो गई है और निश्चित रूप से इसमें भारी वाहन मालिक भी सम्मिलित हैं जिनके आदेश से ही यह हो रहा है, परिणाम स्वरूप बीते 24 घंटे से इमली छापर चौक में भारी जाम देखने को मिल रहा है। आपको बता दे कोरबा की ओर से आने के दौरान भारी वाहन शिव मंदिर चौक से लेकर इमली छप्पर चौक पर फिर से एक ही दिशा में लगभग चार से पांच लाइन लगा रहे हैं वहीं इमली छापर से कोरबा की ओर आने वाले मार्ग पर भी भारीवाहन विपरित दिशा से घुस रहे हैं जिस वजह से सामने से आ रही वाहनों को रास्ता नहीं मिल रहा है और जाम लग रहा है रात में तो आम लोगों का आना-जाना कम ही रहता है,परंतु अभी सुबह आम लोग इस जाम में फंस रहे हैं ड्यूटी जाने वाले, स्कूल बस, यात्री बस इत्यादि के पहिए थमने लगे हैं,आम लोग एक बार फिर काफी परेशानी का सामना कर रहे हैं। आपको बता दें नवरात्रि के समय विकास नगर कॉलोनी से हल्के वाहनों के मार्ग को बंद कर एक व्यवस्था बनाई गई थी जिसमें एक ओर से भारी वाहन कुसमुंडा की ओर जाएंगे वहीं दूसरी ओर से इमली छापर से कोरबा की ओर आने के लिए भारी वाहन एवं हल्के वाहनों के लिए व्यवस्था बनाई गई थी यह व्यवस्था आज पूरी तरह से चरमरा गई है भारी वाहन चालक मनमानी करते हुए हर मार्ग पर घुस रहे हैं जिसकी वजह से हल्के वाहन चालकों को अब रास्ता नहीं मिल रहा है और भारी जाम लग रहा है। पुलिस प्रशासन को एक बार फिर इस ओर ध्यान देना होगा।

महीने भर बाद फिर कोरबा कुसमुंडा मार्ग पर लगने लगा भारी जाम.. व्यवस्थाओं की उड़ी धज्जियां,बेलगाम ट्रेलर चालक कर रहे मनमर्जी….

महीने भर बाद फिर कोरबा कुसमुंडा मार्ग पर लगने लगा भारी जाम.. व्यवस्थाओं की उड़ी धज्जियां,बेलगाम ट्रेलर चालक कर रहे मनमर्जी….

यह भी पढ़े:- Bullet की पुंगी बजाने नये विक्राल रूप में आ रही है Yamaha RX100, चकाचक डिज़ाइन और चमचमाते लुक से करेंगी राज
यह भी पढ़े:- Motorola X30 Pro 5G: DSLR के पसीने छुड़ा देगा Motorola का धांसू स्मार्टफोन इसकी,कैमरा क्वालिटी देख हर कोई बोलेंगा ‘तू खींच मेरी फोटू’ जाने डिटेल्स 

Bullet की पुंगी बजाने नये विक्राल रूप में आ रही है Yamaha RX100, चकाचक डिज़ाइन और चमचमाते लुक से करेंगी राज

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *