Automobile

Mahindra Bike : Mahindra Bike वालो के लिए गुड न्यूज़ जल्द वापसी हो सकती है महिंद्रा की इस धाकड़ बाइक की देखे क्या है अपडेट

Mahindra Bike : Mahindra Bike वालो के लिए गुड न्यूज़ जल्द वापसी हो सकती है महिंद्रा की इस धाकड़ बाइक की देखे क्या है अपडेट

Mahindra Bike : Mahindra Bike वालो के लिए गुड न्यूज़ जल्द वापसी हो सकती है महिंद्रा की इस धाकड़ बाइक की देखे क्या है अपडेटमहिंद्रा ये नाम सामने आते ही सबसे पहले दमदार एसयूवी की ही तस्वीर उभर कर सामने आती है. स्कॉर्पियो, एक्सयूवी, थार और बोलेरो जैसी टफ गाड़ियां देने वाली महिंद्रा का एक समय वो भी था जब कंपनी ने मोटरसाइकिल और स्कूटर का प्रोडक्‍शन भी किया था. हालांकि लोगों ने महिंद्रा के दोपहिया वाहनों को पसंद नहीं किया और धीरे-धीरे महिंद्रा ने टू व्हीलर सेगमेंट से हटना ही मुनासिब समझा.

Mahindra Bike : Mahindra Bike वालो के लिए गुड न्यूज़ जल्द वापसी हो सकती है महिंद्रा की इस धाकड़ बाइक की देखे क्या है अपडेट

इसके कुछ साल बाद महिंद्रा ने दो नई कम्यूटर बाइक सेंचुरो और पेंटेरो को लॉन्च किया. ये दोनों बाइक्स उस समय के हिसाब से कई मॉडर्न फीचर्स से लैस थीं. साथ ही ये बाइक्स सेगमेंट में काफी सस्ती भी थीं. इस सबके बावजूद यह मार्केट में कुछ खास परफॉर्म नहीं कर पाईं. आखिरकार महिंद्रा ने इस बाइक को बनाना बंद कर दिया. हालांकि कंपनी ने इनके बाद एक स्पोर्ट्स बाइक भी लॉन्च की, लेकिन वो भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाई और इसका भी हाल पहली दो मोटरसाइकिलों की तरह हुआ. महिंद्रा ने यहां हार नहीं मानी और कई सारी बाइक्स लॉन्च की, लेकिन भारतीय बाजार को महिंद्रा की बाइक पसंद नहीं आई

यह भी पढ़े —Punch पर कयामत बनकर टूटेंगा Alto 800 की किफायती कार,लबालब फीचर्स और शानदार माइलेज के साथ देखे कीमत

यह भी पढ़े —माइलेज की रानी बनकर मार्केट में आ रही Honda Elevate की कार,धांसू फीचर्स और सॉलिड इंजन के साथ

यह भी पढ़े–DSLR को धूल चटायेंगा OnePlus का तगड़ा स्मार्टफोन,Amazing कैमरा क्वालिटी और 120W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ देखे कीमत

Mahindra Bike : Mahindra Bike वालो के लिए गुड न्यूज़ जल्द वापसी हो सकती है महिंद्रा की इस धाकड़ बाइक की देखे क्या है अपडेट

अगर सबसे बड़ी वजह की बात करें तो वो थी महिंद्रा द्वारा किया गया गलत सेगमेंट का चुनाव. असल में कंपनी ने जिस कम्यूटर सेगमेंट बाइक उतारी थीं, उसमें पहले से ही हीरो, बजाज और होंडा जैसी कंपनियों को राज था. इसकी वजह से महिंद्रा की बाइक्स को लोगों के दिल में जगह नहीं मिल पाई. 2019 के आते-आते सड़कों से महिंद्रा की बाइक गायब होने लगी. बाद में कंपनी इस बिजनेस को बंद करने का फैसला किया.

अब की बार महिंद्रा और भी ज्यादा दमदारी के साथ वापस आई. हालांकि, कंपनी ने कम्यूटर सेगमेंट में नहीं, बल्कि बल्कि प्रीमियम बाइक सेगमेंट में कदम रखा. महिंद्रा ने इसके लिए अपने स्वामित्व वाली कंपनी क्लासिक लीजेंड के जरिए जावा, येज्दी और बीएसए से हाथ मिलाया. ये तीनों ही अपने समय के काफी पॉपुलर ब्रांड थे, जो इंडिया के गायब हो चुके थे. जावा और येज्दी बाइक को इंडिया में काफी पसंद किया जाता था. इसके चलते कंपनी ने इन बाइक्स को नए इंजन के साथ पुराने लुक में उतारने के फैसला किया. आज के समय में जावा और येज्दी मिलकर रॉयल एनफील्ड को कड़ी टक्कर दे रही हैं. दोनों कंपनियों की रोज हजारों बाइक बिकती हैं.

इस बाइक में कंपनी ने 106.7 सीसी का सिंगल सिलेंडर वाला इंजन दिया है जो 8.5 पीएस की पावर और 8.5 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ दिया गया है 4 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स।

माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये बाइक 85.4 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इस बाइक के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की पूरी डिटेल जानने के बाद अब इसपर मिल रहे ऑफर की पूरी डिटेल जान लीजिए

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *