महासमुन्द पुलिस द्वारा 13 प्रकरणों में कुल 121.5 लीटर शराब जप्त कर 13 आरोपियों के विरूध्द आबकारी एक्ट के तहत् किया गया प्रकरण दर्ज
रिपोर्टर सुकिशन कश्यप
महासमुंद : छत्तीसगढ में लोकसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुये व छत्तीसगढ में आदर्श आचार संहिता लगते ही पुलिस अधीक्षक महासमुन्द, महोदय के द्वारा थाना/चौकी प्रभारियों को अवैध शराब निर्माण, बिक्री एवं परिवहन करने वाले के उपर कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया था जिसके तहत् समस्त थाना/चौकी प्रभारीयों व सायबर सेल महासमुन्द की टीम द्वारा अपने क्षेत्र मे लगातार गस्त पेट्रोलिंग कर मुखबिरो को सजग कर अवैध शराब निर्माण मादक पदार्थ परिवहन पर कार्यवाही लगातार की जा रही है।
थाना सिंघोड़ा में 02 प्रकरण में आरोपी 01.परमेश्वर नाग पिता सारथी नाग उम्र 49 वर्ष सा. परेवापाली सिंघोडा महासमुंद 02. अभयराम बरिहा पिता मानबोध बरिहा उम्र 43 वर्ष सा. ग्राम लाती सिंघोड़ा महासमुंद से कुल 42.5 लीटर शराब कीमती 8500 रूपये जप्त किया गया थाना सरायपाली में 01 प्रकरण में आरोपी दयानिधि डडसेना पिता शिवलाल डडसेना उम्र 25 वर्ष सा. रिसेकेला थाना सरायपाली से 10 लीटर शराब कीमती 3000 जप्त किया गया।
थाना बसना में 04 प्रकरणों में आरोपीयों 01. विजय निषाद पिता स्व. नकुस निषाद उम्र 32 वर्ष सा. वार्ड नं. 11 फोकटपारा बसना, महासमुन्द 02. राधेश्याम अजगले पिता फिरंगी अजगले उम्र 35 वर्ष सा. तोषगांव, बसना महासमुन्द, 03 नंद कुमार रात्रे पिता धनउरात्रे उम्र 60 वर्ष सा. कुडेकेल बसना, महासमुन्द 04. पंचराम सिदार पिता स्व0 दुलार सिंग सिदार उम्र 45 साल साकिन कुदारीदादर थाना बसना जिला महासमुंद से कुल 26 लीटर शराब कीमती 5400 रूपयें जप्त किया गया थाना सांकरा में 01 प्रकरण में आरोपी जुगेश्वर भोई पिता जगत राम भोई उम्र 50 वर्ष सा. भजपुरी, सांकरा महासमुन्द से कुल 03 लीटर शराब कीमती 600 रूपये जप्त किया गया थाना पटेवा में 02 प्रकरण में आरोपी 01. संजिव कुमार टंडन पिता हेमंत टंडन उम्र 35 वर्ष सा. पचरी, पटेवा महासमुन्द, 02. मनमोहन भारती पिता राजकुमार भारती उम्र 36 वर्ष सा. रामाडाबरी, पटेवा महासमुंद से 28 लीटर शराब कीमती 8400 रूपयें जप्त किया गया।
महासमुन्द पुलिस द्वारा 13 प्रकरणों में कुल 121.5 लीटर शराब जप्त कर 13 आरोपियों के विरूध्द आबकारी एक्ट के तहत् किया गया प्रकरण दर्ज
थाना बागबाहरा में 02 प्रकरण में आरोपी 01. रमेश ठाकुर पिता बाबूलाल ठाकुर उम्र 40 वर्ष सा. कल्यापुर बागबाहरा, महासमुन्द , 02. दीपक चौहान पिता शत्रुघन उम्र 49 वर्ष सा. वार्ड न. 03 घुचापाली बागबहारा महासमुंद से कुल 08 लीटर शराब कीमती 1600 रूपये जप्त किया गया थाना पिथौरा में 01 प्रकरण में आरोपी दुर्योधन बरिहा पिता श्रीराम बरीहा उम्र 42 वर्ष सा. गोपालपुर, पिथौरा महासमुंद से कुल 04 लीटर शराब कीमती 800 रूपये जप्त किया गया। महासमुन्द पुलिस के द्वारा सभी आरोपियों के विरूध्द आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया जाकर वैधानिक कार्यवाही की गई है। यह सम्पूर्ण कार्यवाही महासमुन्द की टीम के द्वारा की गई है।