मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ सहित इन राज्यों में होगी 11 मई से भारी बारिश,तपती गर्मी से मिलेगी राहत,मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मध्यप्रदेश में बारिश, आंधी और ओलावृष्टि का दौर खत्म होने के बाद अब झुलसाने वाली गर्मी पड़ रही है। बुधवार को भोपाल, इंदौर समेत प्रदेश के 21 शहरों में तापमान 40 डिग्री से ज्यादा रहा। इस सीजन में पहली बार इतने ज्यादा शहरों में तापमान इतना अधिक रहा। इनमें रतलाम सबसे गर्म रहा। यहां तापमान 43.6 डिग्री तक पहुंच गया। धार-खजुराहो में भी तापमान 42 डिग्री से ज्यादा रहा। मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडे ने बताया कि तापमान में अब इसी तरह से बढ़ोतरी होगी। 15 मई के बाद हीट वेव यानी गर्म हवाएं भी चलने लगेगी।
बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवात मोचा 11 मई से एक्टिव हो सकता है। इसका असर मध्यप्रदेश में भी देखने को मिलेगा। हवा की रफ्तार सामान्य से दो या तीन गुना ज्यादा हो सकती है। बूंदाबांदी के भी आसार हैं।मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक 12 मई को तूफान और ज्यादा खतरनाक हो सकता है। बंगाल, ओडिशा समेत तटीय इलाकों में बारिश की आशंका है। 70 KMPH की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है।
मोचा तूफान से आज या कल दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और अंडमान सागर में बारिश हो सकती है। इसके बाद गुरुवार को तूफान उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ सकता है। संभावना है कि 14 मई को बांग्लादेश-म्यांमार तटों पर जाने से पहले यह तूफान और ज्यादा खतरनाक हो जाए। मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडे ने बताया कि अभी मौसम साफ होने से सूरज की रोशनी सीधे जमीन पर आ रही है। इस कारण गर्मी का असर ज्यादा है। 15 मई के बाद लू चलने लगेगी।
मध्यप्रदेश :15 शहरों में पारा 40 डिग्री के पार
इससे पहले मंगलवार को प्रदेश में गर्मी रही। सभी शहरों में तापामन में बढ़ोतरी रही। 15 शहरों में तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया। भोपाल में पारा 40.2 डिग्री रहा। दमोह, खजुराहो और रतलाम में झुलसाने वाली गर्मी रही। यहां तापमान 42 डिग्री से ज्यादा रहा। टीकमगढ़ और नरसिंहपुर में भी पारे में उछाल रहा। सीधी, गुना, सतना, रीवा, सागर, उज्जैन, नौगांव और नर्मदापुरम में भी दिन का तापमान 40 डिग्री या इससे ज्यादा रहा।
Also Read:Job News: इस तरह करें आवेदन, 10वीं और 12वीं पास के लिए 4300 से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती