Chhattisgarh

वार्डों के विकास के लिए धन की कमी नहीं: जैन … मुख्यमंत्री ने दी है शहर विकास के लिए करोड़ों की सौगात..

रविंद्र दास


जगदलपुर inn24.. गढबो नवा जगदलपुर की परिकल्पना हो रही साकार
जगदलपुर। नगर निगम के लोकमान्य तिलक वार्ड में लगभग 27 लाख रूपये की लागत से निर्मित दो सीसी सड़क तथा एक सड़क के बीटी रिनीवल कार्य का बुधवार को संसदीय सचिव व जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन ने भूमिपूजन किया। धरमपुरा क्रमांक दो में दुर्गा मंडप के समीप आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन, नगर निगम अध्यक्ष कविता साहू, राजस्व विभाग के सभापति राजेश राय, वार्ड पार्षद दयाराम कश्यप व अन्य पार्षदों ने भूमिपूजन किया।

तत्पश्चात उपस्थित जनों को संबोधित करते श्री जैन ने कहा कि वार्डों के विकास के लिए धन की कोई कमी नहीं है। 2018 में राज्य में कांग्रेस की सरकार गठित होने से अब तक विकास के सैकड़ों काम मंजूर किए गए हैं। संसदीय सचिव ने कहा कि 15 साल के भाजपा कार्यकाल और अब हो रहे कार्यों की जनता तुलना कर रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में गढबो नवा जगदलपुर की परिकल्पना साकार की जा रही है। शहर को अब तक करोड़ों रुपये की सौगात मिल चुकी है। कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष कविता साहू, एमआइसी सदस्य राजेश राय, वार्ड पार्षद दयाराम कश्यप, सुखराम नाग, बलराम यादव, भूपेन्द्र कश्यप, शरद पानिग्राही, योगेश्वर मेश्राम, श्रीमती दया देवांगन, रामती यादव, रीना विश्वास, परितोष विश्वास, सुखरू बघेल, गणेश कश्यप, श्याम सुन्दर नाग, संजीत समद्दार, विक्रम सरकार, बलराम ध्रुव, हेमू उपाध्याय, संतोष सिंह, कुलदीप भदौरिया, आयुक्त केएस पैकरा, ईई एमपी देवांगन, सहायक अभियंता रवि सिन्हा, उप अभियंता बसंत कुंजाम, चर्चित चांडक आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का कुशल संचालन एल्डरमेन कौशल नागवंशी ने किया।

Ravindra Das Bureau Bastar

ब्यूरो चीफ बस्तर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button