कोरबा / सड़क पर फिसल कर गिरे बाइक सवार युवक की गर्दन पर चढ़ गया स्कूटी का पहिया,मौत…पहले देखें सीसीटीवी कैमरे में कैद घटना..
सड़क पर फिसल कर गिरे बाइक सवार युवक की गर्दन पर चढ़ गया स्कूटी का पहिया,मौत…पहले देखें सीसीटीवी कैमरे में कैद घटना….
कोरबा – जिले के कोसाबाड़ी से रिसदी चौक जाने वाले मार्ग पर एफ सी आई गोदाम के सामने हुए दुखद हादसे में एक छात्र की मौत हो गई।बताया जा रहा है झगरहा निवासी मिथिलेश राय का 18 वर्षीय पुत्र शिवम राय कोचिंग क्लास से वापस घर लौट रहा था। मुख्य सड़क पर इंडस्ट्रियल एरिया में एक खड़े ट्रक के बाजू से निकलने की कोशिश में उसकी गाड़ी स्लिप हो गई, जैसे ही वह नीचे गिरा तभी सामने से आ रही स्कूटी की चपेट में आ गया। दुर्घटनाकारित स्कूटी सवार दो युवक भी सड़क पर औंधे गिर गए। घटना के बाद लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई। सबने मिलकर शिवम को सड़क के किनारे किया लेकिन तब तक उसकी दर्दनाक मौत हो गई थी। पूरी घटना सड़क किनारे एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
Yamaha R15, मार्केट मे मचा अब बवाल बेस्ट ऑफर के साथ अब घर ले आए कम दाम मे
Royal Enfield ने मचाया ऐसा धमाल की लड़कियों को छोड़ लड़के हुए Royal Enfield के दीवाने