शराब दुकान में लूट मामले में कोरबा पुलिस को मिली सफलता,१ आरोपी सहित नगद व समान बरामद
BREAKING/शराब दुकान में लूट मामले में कोरबा पुलिस को मिली सफलता,१ आरोपी सहित नगद व समान बरामद
कोरबा – जिले में घट रही छोटी बड़ी अपराधिक घटनाओं को सुलझाने में कोरबा पुलिस पूर्ण रूप से सक्षम और समर्थ नजर आ रही है। जिसका उदाहरण बीते कुछ माह में हुई घटनाओं को सुलझाने में मिली सफलता हैं। आपको बता दें पुलिस अधीक्षक द्वारा स्वयं मौके वारदात पर पंहुचकर निरीक्षण कर मामले को सुलझाने पुलिस टीम को जरूरी दिशा निर्देश दिए जाते रहे हैं। इसी कड़ी में दर्री थाना क्षेत्र अंतर्गत गोपालपुर शराब दुकान हुए नगद लगभग १ लाख ३९ हजार रूपये के लूट मामले को कोरबा पुलिस ने सुलझाने में सफलता हासिल की है। जिसका खुलासा आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में स्वयं पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने प्रेस कांफ्रेंस में किया। जिसमें बताया गया को ये सभी लुटेरे प्रोफेशनल गैंग के लोग हैं,जो कई अन्य जिलें की घटनाओं में शामिल थे, घटना दिनांक ११ व १२ की दरमियानी रात ३ नकाब पोश लुटेरों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था, जिन्होंने १ लाख १३ हजार रुपए नगद ,मोबाइल फोन और स्कैनर की लूट हुई,जो पुलिस द्वारा बरामद कर लिया गया हैं। पकड़ में आया आरोपी
देखें प्रेस विज्ञप्ति….
सायबर सेल कोरबा एवं पुलिस टीम कोरबा की संयुक्त कार्यवाही ।
पुलिस ने किया 02 बडे मामलो का खुलासा। गोपालपुर शराब दुकान मे लूट एवं उरगा चोरी के मामले के आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
आरोपीः-
01. तरूण दास पिता बाला दास उम्र 19 वर्ष साकिन जामपाली थाना भोंजेनगर जिला गंजम (ओड़िसा)
मामले के फरार आरोपीः-
(01) करण दास पिता जगन्नाथ दास उम्र 30 वर्ष साकिन कसीबहारा थाना खल्लारी जिला महासमुन्द (छ.ग.)
(02) ए. शिनु उम्र 40 वर्ष साकिन आस्का थाना आस्का जिला गंजम (ओड़िसा)
विवरणः- मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी द्वारा क्षेत्र में अपराधो पर अंकुश लगाने हेतु कार्यवाही के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यू.बी.एस. चौहान, व नेहा वर्मा के पर्यवेक्षण मे जिले के सभी राजपत्रित अधिकारी, थाना/चौकी के द्वारा सजग कोरबा अभियान के तहत् त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देश दिया गया है।
इसी बीच दिनांक 11.03.2024 को थाना दर्री क्षेत्र के गोपालपुर शराब दुकान मे लूट की घटना को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा अंजाम दिया गया। एवं दिनांक 15.03.2024 को थाना उरगा अंतर्गत सहकारी बैंक बरपाली से पैसे निकालकर आते हुए प्रार्थी को अज्ञात चोरो के द्वारा उनके पास रखे हुए पैसों को चोरी कर ले गए। पुलिस के द्वारा दोनो मामले की विवेचना के दौरान आरोपियों को पकडकर पुछताछ किया गया। जिसमे इन्होने अपना अपराध स्वीकर किया एवं पूछताछ के दौरान दर्री क्षेत्र के गोपालपुर शराब दुकान मे लूट की घटना एवं थाना उरगा अंतर्गत सहकारी बैंक बरपाली के पास चोरी की घटना को हमारे द्वारा किया गया है। आरोपियों की पहचान कार्यवाही भी करवाया गया जिसमे आरोपियों को गोपालपुर शराब दुकान के कर्मचारियों द्वारा आरोपियों को पहचाना गया।