छ ग श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ बिलासपुर द्वारा शा. जनपद प्राथमिक शाला कछार में नेवता भोज करा बच्चों संग मनाया फूलों की होली
छ ग श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ बिलासपुर द्वारा शा. जनपद प्राथमिक शाला कछार में नेवता भोज करा बच्चों संग मनाया फूलों की होली छत्तीसगढ़ सरकार की नई एवं महत्त योजना नेवता भोज की शुरुआत की गई है जिसमें आज छ ग श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ बिलासपुर इकाई ने आज अपना सहयोग शाश्कीय जनपद प्राथमिक शाला कछार में किया साथ ही बच्चों के साथ फूलों की होली खेल कर इस कार्यक्रम का हिस्सा बने।
आपको बताते चले की छ ग श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ छत्तीसगढ़ के पत्रकारों का एक महासंगठन है जो कि प्रदेश भर में आनेको सामाजिक कार्य करते आ रहा है इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ सरकार की नई योजना नेवता भोज जिसमें मध्यान भोजन का हिस्सा बना और मध्यान भोजन में छग श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ के प्रदेश सलाहकार महेश तिवारी के मार्गदर्शन एवं जिला अध्यक्ष संतोष साहू की अध्यक्ष्ता में सचिव प्रभात सोन छत्र , ओमप्रकाश साहू,अतुल सकरे ,सुश्री लता गुप्ता ,सरोज यादव एवं अन्य सदस्य द्वारा कछार के शा. जनपद प्राथमिक शाला में होली मिलन का कार्यक्रम किया गया जिसमें उन्होंने बच्चों संग फूलों से होली खेली एवं मध्यान भोजन में अपनी सहभागिता दी।
प्रदेश सलाहकार श्रीमहेश तिवारी ने बच्चों को पढ़ाई और गुरु का महत्व समझाते हुए बच्चों को मार्गदर्शन दिया साथी जिला अध्यक्ष संतोष साहू ने बच्चों के बीच प्रेम एवं पढ़ाई के महत्व को जीवन में आत्मसार कर तरक्की पाने के कई रास्ते बच्चों के साथ साझा किया। श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ द्वारा हमेशा इस प्रकार के आयोजन किए जाते हैं इसी कड़ी में आज शासकीय स्कूल कछार में नेवता भोज का हिस्सा बन बच्चों के बीच फूलों की होली का कार्यक्रम किया गया।
इस कार्यक्रम में स्कूल के हेड मास्टर श्री अमित महार ,कृष्ण कुमार देवांगन ,दीपक चौधरी ,हरगोविंद पाठक एवं श्रीमती डा.सीता रजक ,कल्पना उपाध्याय का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ साथी बच्चों ने पहली बार फूलों से होली खेल कर एक नया अनुभव प्राप्त किया। स्कूल के हेड मास्टर श्री अमित महार ने श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ के तमाम सदस्यों का धन्यवाद किया करते हुए उन्हें कलम भेंट कर इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों के बीच खतरनाक रंगो एवं गुलालों से परहेज कर प्राकृतिक रंगों से होली खेलने का प्रोत्साहन किया गया साथी छत्तीसगढ़ सरकार की महत्व योजना नेवता भोज का हिस्सा बन संगठन के सदस्यों को भी बहुत ख़ुशी हुई।