
“फिर से जयसिंह” के नारों से गूंजा कुसमुंडा, हजारों लोगों ने कई किलोमीटर पैदल चलकर निकली रैली… देखें वीडियो….
कोरबा – आज शाम ५ बजे से रैली और सभाओं के माध्यम से चुनावी प्रचार थम गया। अब १७ नवंबर को मतदान होना है। प्रत्याशी घर घर जाकर वोट के लिए अपील कर सकते हैं। शाम से पूर्व आज बुधवार की दोपहर कुसमुंडा क्षेत्र में वार्ड ५९ पार्षद व एम आई सी सदस्य अमरजीत सिंह के नेतृत्व में विशाल पैदल रैली निकाली गई जिसमें हजारों की संख्या में महिलाएं और पुरुष शामिल हुए। ग्राम खमरिया से शुरू हुई यह रैली मुख्य मार्ग होते हुए शिवमन्दिर चौक से इमली छापर चौक,चर्च कॉम्प्लेक्स से होते हुए विकास नगर कॉलोनी के मुख्य मार्ग से कला मंदिर पहुंची यहां से कॉलोनी के अंतिम छोर से पार्षद अमरजीत के कार्यालय के पास पहुंची। रैली के दौरान कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद,जयसिंह भईया जिंदाबाद और फिर से जय सिंह भैया के नारे लगे। पार्षद कार्यालय परिसर में पार्षद अमरजीत सिंह ने सभी लोगों को संबोधित करते हुए जयसिंह अग्रवाल को फिर से जताने अपील की। पार्षद कार्यालय परिसर में हुई सभा में पूर्व महापौर और जय सिंह अग्रवाल की धर्मपत्नी श्रीमती रेणु अग्रवाल भी पहुंची उन्होंने कई किलोमीटर पैदल चल कर आए सभी लोगों का हाथ जोड़ कर आभार जताया साथ ही १७ नवम्बर को पंजा छाप में बटन दबाकर कांग्रेस पार्टी को जीतने को अपील की। इस दौरान वार्ड ५८ पार्षद बसंत चंद्रा,एल्डरमैन गीता गभेल, आर सी मिश्रा,हैप्पी सिंह, हीरू महंत,मेवालाल,रितुराज,सतपाल सिंह,शरद पटेल,महेंद्र यादव,शालिनी गभेल,मीरा अग्रवाल,शारदा सिंह सहित विशाल जनसमूह उपस्थित रहा।