Jawa-Yezdi Bike नये लुक के साथ में तहलका मचाने आ गई है जानिए इसके फीचर्स और माइलेज के बारे में
Jawa-Yezdi Bike : अब नया साल कुछ दिनों में आने ही वाला है और इस मौके पर कई टू-व्हीलर कंपनियां ग्राहकों को शानदार ऑफर्स दे रही है। इस लिस्ट में अब Jawa-Yezdi का नाम भी शामिल हो चुका है। आपको बता दें कि कंपनी ने अब ‘Keep Riding’ Campaign लॉन्च किया है।
अगर कोई ग्राहक कंपनी की नई बाइक खरीदता है तो उसे एक महीने का पेट्रोल दिया जा रहा है। लेकिन 1 महीने के हिसाब से कितना पेट्रोल दिया जाएगा और इसका चुनाव कैसे होगा, इस बारे में कंपनी ने अभी तक कोई भी जानकारी नहीं दी है।
जानकारी के अनुसार 31 दिसंबर 2023 तक आप इस बाइक को खरीदने पर यह लाभ ले सकते हैं। Yezdi Roadster और Jawa 42 के सभी वेरिएंट पर यह ऑफर लागू है। इसके अलावा कंपनी की तरफ से 30,000 रुपये का एक्स्ट्रा बेनिफिट दिया जा रहा है जिसमें आपको डिस्काउंट, एक्सचेंज ऑफर आदि शामिल है। आपको बता दें Jawa-Yezdi की ये सुपरबाइक Royal Enfield की बाइक को लुक्स और पावरट्रेन के मामले में टक्कर देती है।
असेसरीज पर 50 फीसदी डिस्काउंट
अगर आप नई बाइक खरीदते समय पुरानी बाइक जमा कर रहे हैं तो एक्सचेंज ऑफर के तहत आपको 10,000 रुपये का ऑफर मिल रहा है। इसके अलावा बाइक की चार साल या फिर 50 हजार किमी राइड में से जो भी पहले हो, तक एक्सटेंड वारंटी दी जा रही है। इस सब के अलावा कुछ स्पेसिफिक एसेसरीज पर 50 फीसदी तक डिस्काउंट भी मिल रहा है।
यह भीं पढ़े : Honda Shine और TVS Rider को दिन में तारे दिखाने आ रही है Bajaj की ये पॉवरफुल स्पोर्ट बाइक
Jawa इंडिया में Jawa 42, 42 Bobber, Perak और Roadster को ऑफर करती है। वहीं, Yezdi के बैनर तले हमें Yezdi Roadster, Scrambler और Adventure मॉडल मिलते हैं। आपको बता दें Yezdi Roadster की भारत में शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 2.09 लाख रुपये है। इसके अलावा Jawa 42 का बेस प्राइस 1.98 लाख रुपये है।
यह भी पढ़े : सस्ता सुंदर और टिकाऊ Vivo का 5G स्मार्टफोन आ रहा है 200mp केमरे के साथ धाकड़ फ़ोन
Yezdi Roadster
आपको बता दें कि Jawa कंपनी की तरफ से पेश की गई Yezdi Roadster सबसे ज्यादा डिमांडिंग बाइक है। इसमें आपको 334cc का इंजन मिलता है और सीट की हाइट 790mm है और ये बाइक एक स्टाइलिश लुक के साथ आपको मिलती है। इस बाइक को आप लॉन्ग रूट पर आरामदायक सीट पर बैठकर चला सकते है, क्योंकि इसमें 12.5 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। Yezdi Roadster बाइक आपको 1 लीटर पेट्रोल में 28 किलोमीटर क्यो रेंज देगी। इस बाइक की एक्स शोरूम प्राइस 2.07 लाख रुपये बताई जा रही है।