Tech
iPhone 16 के लांच होते ही चीनी मोबाइल कंपनियो का होगा चीन टपाक डम-डम, iPhone 15 कीमतों में बड़ी गिरावट
iPhone 16 के लांच होते ही चीनी मोबाइल कंपनियो का होगा चीन टपाक डम-डम, iPhone 15 कीमतों में बड़ी गिरावट Apple का चीन में बाजार कम हो रहा है. रिसर्च फर्म काउंटरप्वाइंट के डेटा के मुताबिक, इस साल के शुरुआत में iPhone की बिक्री 24% कम हुई है. इसका कारण हुआवेई जैसी चीनी कंपनियां हैं, जो Apple को बहुत टक्कर दे रही हैं. लेकिन कुछ एनालिस्ट का मानना है कि Apple का एक खास फीचर उन्हें फिर से आगे बढ़ने में मदद कर सकता है – Apple इंटेलिजेंस.