AAj Tak Ki khabar

BREAKING/ 5 राज्यों में चुनावों का ऐलान आज, चुनाव आयोग (EC) की 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस,मध्यप्रदेश, राजस्थान में एक, छत्तीसगढ़ में 2 फेज में चुनाव हो सकता है

चुनाव आयोग (Election commission) पांच राज्यों राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में चुनाव की तारीखों का आज ऐलान करने जा रहा है। PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, आज दोपहर 12 बजे इलेक्शन कमीशन की प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी। जिसमें पांचों राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों का शेड्यूल जारी होगा।मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस बार राजस्थान, मध्य प्रदेश, मिजोरम और तेलंगाना में एक चरण में चुनाव कराए जाने की संभावना है। वहीं, छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान हो सकता है। नवंबर के दूसरे हफ्ते में हो सकते हैं चुनाव – सूत्रों की मानें तो नवंबर के दूसरे हफ्ते से दिसंबर के पहले सप्ताह के बीच मतदान कराया जा सकता है और नतीजे 15 दिसंबर से पहले घोषित किए जा सकते हैं। चुनाव आयोग की पुलिस, सामान्य और व्यय पर्यवेक्षकों के साथ दिन भर चली बैठक का मकसद रणनीति को सुव्यवस्थित करना था ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि आदर्श आचार संहिता प्रभावी ढंग से लागू हो और धन तथा बाहुबल चुनाव को किसी तरह प्रभावित न करें। साथ ही निष्पक्ष, पारदर्शी और समावेशी चुनाव कराने के लिए चाक-चौबंद व्यवस्था सुनिश्चित हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *