गर्मी में पशु पक्षी ना रहे प्यासे,प्रेरणा महिला मंडल ने क्षेत्र में कई स्थानों पर की कोटना की व्यवस्था
कोरबा – भीषण गर्मी को देखते हुए कुसमुंडा क्षेत्र की समाज सेवी संस्था प्रेरणा महिला मंडल द्वारा बेजुबान पशु पक्षियों के लिए पीने योग्य साफ व ठंडे जल की व्यवस्था की गई है,इसके लिए लगभग आधा दर्जन कोटना क्षेत्र के अलग अलग हिस्सों में लगाया गया है। जिसमें कोटना लगाया गया है l जिसमें क्रमशः गेवरा बस्ती हनुमान मंदिर के बग़ल में,आदर्श नगर के आरो सेंटर के पास, पुलिस लाइन में,बैंक के पास, नेहरू नगर पंडाल के पास एक एक कोटना लगाया गया है। प्रेरणा महिला मंडल इसी तरह से विगत 4 वर्षो से जन कल्याणकारी, समाज सेवी कार्य करती चली आ रही है। मंडल की अध्यक्षा श्रीमती उमा सोनी ,सचिव तुलेश्वरी साहु , कोषाअध्यक्षा मंजु यादव एव समस्त सदस्यो द्वारा कोटना वितरण किया गया है l अध्यक्षl उमा सोनी का कहना है कि इस भीषण गर्मी में मनुष्यों के लिए जगह जगह प्याऊ लगाया जाता है, पर इन पशु पक्षियों और जनवरो के लिये किये गये काम इनसे बड़ा कोई पुण्य का काम नहीं होता हैं क्यों की ये बेज़ुबान होते है l इन बेज़ुबानो जानवरों के लिए हम नहीं करेंगे तो कौन करेगा ये बेज़ुबान हमारे ऊपर निर्भर रहते हैं l इन्हें भी साफ़ पीने का पानी मिलना चाहिए ताकि साफ़ पानी पी के ये भी स्वस्थ रह सके है और अपनी प्यास बुझा सकें l यही सोच के साथ हमने पशु- पक्षियों के लिए उन्हें साफ़ पीने के लिए पानी मिल सके इसके लिए प्रेरणा महिला मंडल द्वारा जगह जगह कोटना लगाया गया और आगे भी ऐसे ही समाजसेवी जनकल्याणकारी कार्य हमारी महिला मंडल करती रहेंगी l इस नेक कार्यों के लिए प्रेरणा महिला मंडल की सभी सदस्य उपस्थित थे जिसमें श्वेता प्रामाणिक ,मनजीत कौर, परमजीत कौर बबली दिनकर ,प्रीती मिश्रा, बैशाखा केवट ,लक्ष्मी बग्गा ,दुर्गा राजपूत, रूबी गुप्ता, सरोजिनी, दुर्गा सिंग , सतरूप सिंह, कविता,लिसा , कमलेश,पुष्पांजलि,सुमन ,लीला शामिल रही।