Chhattisgarh
भूविस्थापितों ने विभिन्न चौक चौराहों पर शुद्ध शीतल पेय जल की व्यवस्था की,पूरे गर्मी भर राहगीरों को बुझेगी प्यास
ओमकार यादव
कोरबा – कोयलांचल क्षेत्र के भूविस्थापितों ने समाज सेवा में एक और कदम बढ़ाते हुए क्षेत्रवासियों के लिए प्याऊ की सुंदर व्यवस्था बनाई है। भीषण गर्मी को देखते हुए श्रम सेवा भूविस्थापित कामगार संगठन के जटराज,पाली पड़नीया, सोनपुरी, बाता, नरईबोध, खोडरी, रिसदी ,खेरभवना ग्राम के सदस्यों द्वारा जिले के चंद्र नगर, कनवेरी बाजार परिसर,रिस्दी चौक,गेवरा बस्ती चौक,सर्वमंगला मंदिर चौक,सर्वमंगला मंदिर परिसर में शुद्ध पेयजल और शरबत पिलाने की व्यवस्था की गई है। जिसके तहत आगुंतको और श्रद्धालुओं की निस्वार्थ भाव से सेवा की जा रही है। उपरोक्त सेवा कार्यक्रम में संगठन के अध्यक्ष राजेंद्र पटेल,उपाध्यक्ष देशु पटेल,मोहन,विनोद पटेल, रविशंकर, अशोक,विष्णु, कैलाश, बिट्टू,विक्की, हनी,ख्वाहिश,लालू के द्वारा सुबह से शाम तक सेवा दी जा रही है।