Chhattisgarh

पेशी गए युवकों पर जानलेवा हमला,भाग रहे आरोपियों की कार हुई दुर्घटना का शिकार

सतपाल सिंह

कोरबा – जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कोर्ट के पास दिनदहाड़े अज्ञात लोगों ने पेशी में गए तीन युवकों पर हमला कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार आज मंगलवार की दोपहर लगभग 1 बजे कोतवाली थाना अंतर्गत पुरानी बस्ती निवासी चमन तुली,गौरव ठाकुर,  और मुस्सू पेशी के सिलसिले में कटघोरा न्यायालय गए हुए थे। यहां दोपहर करीब 1 बजे वह नाश्ता करने के लिए बाइक में सवार होकर न्यायालय के पास होटल की ओर जा रहे थे कि इसी समय एक कार यहां पहुंची। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार सवारों ने बाइक के आगे खड़ी कर रास्ता रोका। बाइक के रुकते ही कार से कुछ लोग बाहर निकले और एक ने हाथ में रखे मिर्च पाउडर को गौरव ठाकुर के चेहरे पर मलते हुए आंख में छिड़का और फिर बेस बाल,रॉड व हाथ-मुक्का से इन तीनों पर टूट पड़े। इस दौरान यहां भगदड़ की स्थिति निर्मित रही।हमला करने के बाद सभी लोग कार पर सवार होकर भाग निकले। इस बीच पता चला की के कार सवारों ने भागते वक्त रास्ते में एक ग्रामीण को उड़ा दिया जिससे उसका पैर फैक्चर होना बताया जा रहा है। रास्ते में दो से तीन जगह और एक्सीडेंट होने की खबर है। घायल लड़कों को कटघोरा के सरकारी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। सूत्रों के माने तो यह सारा मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है,फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *