AAj Tak Ki khabarChhattisgarhTaza Khabar
CG NEWS : बड़ी नक्सली साज़िश नाकाम, बरामद किए गए 100 किलो बारूद
बस्तर : बस्तर के अलग-अलग जिलों में पुलिस ने पिछले 4 दिनों के अंदर करीब 100 किलो बारूद बरामद किया है। फोर्स को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों ने छत्तीसगढ़-ओडिशा के बॉर्डर, दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले में करीब 19 IED प्लांट कर रखा था। जिसे जवानों ने बरामद कर डिफ्यूज कर दिया।
3 दिन पहले नारायणपुर जिले के छोटे डोंगर थाना इलाके में नक्सलियों की लगाई प्रेशर IED की चपेट में आने से दो मजदूरों की मौत हो गई है, जबकि एक मजदूर घायल है। ये सभी मजदूर आमदई माइंस में काम करने के लिए जंगल के रास्ते से जा रहे थे। इसी दौरान प्रेशर IED पर इनका पैर आ गया था। घटना 2 दिन पहले की है।