AAj Tak Ki khabarChhattisgarhCrimeTaza Khabar
CG Crime : डबल मर्डर के आरोपी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
महासमुंद : जिले में डबल मर्डर के आरोपी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. आरोपी पोखराज ठाकुर ने ग्राम दरबेकेरा में अपने मामा के घर से 100 मीटर दूर एक आम पेड़ में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने पंचनामा कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बागबाहरा भेज दिया है. मामला कोमाखान थाना क्षेत्र का है.
उल्लेखनीय है कि, 17 अक्टूबर को ग्राम पतेरापाली में आरोपी पोखराज ठाकुर ने विवाद होने पर शराब के नशे में सब्बल और धारदार हथियार से हमला कर अपनी भाभी और मासूम भतीजे की हत्या की थी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया था. पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. इस बीच आज पोखराज ठाकुर की आत्महत्या करने की सूचना मिली.