Chhattisgarh
BREAKING/ कोरबा/ नहर में तैरता मिला युवक का शव, नही हो पाई है पहचान….
कोरबा – जिले के उरगा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम देवरमाल के पास नहर में तैरती हुई एक अज्ञात युवक लाश मिलने से सनसनी फैल गई, स्थानीय पुलिस एवं आपदा मित्रो की मदद से शव को बड़ी मशक्कत के बाद नहर से बाहर निकाल गया। युवक की उम्र लगभग २५ से ३० वर्ष के मध्य बताई जा रही है। पूरे मामले की जांच उरगा पुलिस द्वारा की जा रही है। युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है। खबर लिखे जाने तक युवक की पहचान नहीं हो पाई थी।