बेटियों के भविष्य को सुरक्षित कर देगी सरकार की यह योजना,बेहद कम पैसे जमा करके आप जोड़ सकते हैं बेटी के भविष्य के लिए लाखों रुपए

लगातार बढ़ती जा रही है यही वजह है कि लोग आजकल अपने भविष्य के लिए पैसे नहीं जोड़ पाते हैं. बढ़ती महंगाई की वजह से सारे पैसे लोगों को घर चलाने में ही खर्चा हो जाता है और ऐसे में उनके बच्चों के भविष्य की चिंता उन्हें सताने लगती है.
आज हम आपको सरकार के कुछ ऐसे स्कीम के बारे में बताने वाले हैं जिसके अंतर्गत है आप छोटे-छोटे सेविंग करके अपने बच्चों के भविष्य के लिए बहुत ज्यादा अमाउंट जोड़ सकते हैं. आपको बता दें कि सरकार की इस योजना के अंतर्गत आपकी बेटी की शादी से लेकर पढ़ाई तक का खर्चा निकल जाएगा.
सामान्य भविष्य निधि योजना बनी पसंद
पीपीएफ योजना देशभर में गर्दा मचा रही है, जिससे जुड़कर हर कोई मालामाल हो रहा है। अगर आपके घर में बच्चे हैं तो उनके नाम अकाउंट ओपन करवाकर बंपर फायदा प्राप्त कर सकते हैं, जिसके लिए कुछ जरूरी बातों का धयान रखना होगा। वित्तीय नियमों के मुताबिक आप इसमें मिनिमम 500 रुपये से अधिकतम 1.50 लाख तक का निवेश कर सकते हैं। यहां आपको कुछ ब्याज मिलेगा, जिसकी आप सेविंग कर सकते हैं।
Also Read:CG WEATHER NEWS : प्रदेश के इन जिलों में गरज चमक के साथ होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
सुकन्या समृद्धि योजना भी जीत रही दिल
अब आपके घर में एक नहीं बल्कि दो और तीन बेटियां भी जन्मी हैं तो चिंता करने की जरूरत नहीं है। आप आराम से बेटी के नाम अकाउंट ओपन करवा कर मोटी रकम का लाभ प्राप्त कर सकते हैं, जिसके लिए कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा। इसमें आप 10 साल की आयु से पहले बेटी का किसी बैंक या पोस्ट ऑफिस की ब्रांच में अकाउंट ओपन करवा सकते हैं। योजना के तहत आप 1000 रुयपे से से 1.50 रुपये तक का निवेश कर सकते हैं। मैच्योरिटी पर एक बरा ही बंपर राशि मिल जाएगी।