Chhattisgarhअपराधछत्तीसगढ

Chhattisgarh News – 1.5 करोड़ के ट्रांजेक्शन में युवक गिरफ्तार, माता-पिता समेत 18 बैंक खातों को करता था कमीशन पर इस्तेमाल

कवर्धा – सायबर ठगी के बढ़ते मामलों के बीच पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. कवर्धा पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो खुद के नाम से 16 बैंक खाते और अपने माता-पिता के नाम पर दो खाते खोलकर उन्हें ठगों को किराए पर देता था. यह ठग गिरोह इन खातों का इस्तेमाल ऑनलाइन धोखाधड़ी में करता थे. आरोपी मोहन जायसवाल के खिलाफ भारत के 8 अलग-अलग राज्यों में मुकदमा दर्ज है.

सरकारी मुआवजे से असंतुष्ट किसान उतरे सड़क पर, कोरबा के मुनगाडीह में प्रदर्शन

पुलिस के मुताबिक, आरोपी की पहचान मोहन जायसवाल, निवासी पोड़ी चौकी, सुराजपुरा के रूप में हुई है. मोहन सोशल मीडिया के जरिए ठगों के संपर्क में आया था. ठगी के लिए उपयोग किए गए खातों में आए पैसों को वह 10% कमीशन काटकर आगे के खातों में ट्रांसफर करता था.

पुलिस की जांच में सामने आया है कि इन खातों से 1.5 करोड़ (डेढ़ करोड़ रुपए) से अधिक रुपए का ट्रांजैक्शन हुआ है. पुलिस ने मोहन के पास से विभिन्न बैंकों की पासबुक, चेकबुक और अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं.

Mahtari Vandana Yojana – महतारी वंदन योजना की 16वीं किश्त जारी, महिलाओं के खाते में 648 करोड़ रुपये ट्रांसफर

एसपी धर्मेंद्र छवैया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का खुलासा किया और बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया गया है. उन्होंने आमजन से अपील की कि किसी अजनबी के कहने पर अपना बैंक खाता या दस्तावेज साझा न करें और साइबर अपराध से सतर्क रहें. फिलहाल मामले की जांच कर रही है. पुलिस को उम्मीद है कि इस गिरफ्तारी से साइबर ठगी के एक बड़े नेटवर्क का खुलासा हो सकता है.