राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग ने ऋषभ तीर्थ में वन भोज के साथ मनाया दिवाली मिलन समारोह…अशासकीय विद्यालय प्रबंधक संघ भी हुआ शामिल
ब्लाक रिपोर्टर सक्ती- उदय मधुकर
राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग तथा अशासकीय विद्यालय प्रबंधक संघ की सामूहिक जिला स्तरीय दिवाली मिलन समारोह ऋषभ तीर्थ दमउधारा के मनोरम वादियों में वन भोज के साथ उत्साह एवं उल्लास पूर्वक साथ मनाया गया।
इस आयोजन की प्रमुख बात रही कि वन भोज में संपूर्ण भोजन संगठन के रेवतीनंदन पटेल व फागुलाल की अगवाई में सब ने मिलकर अपने हाथों से बनाया तथा भोजन का लाजवाब स्वाद की सभी ने खुल कर तारीफ किया। तब इन पलों में राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग (लीगल) के प्रदेश अध्यक्ष एवं उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने कहा कि हमारे संगठन में बहुमुखी प्रतिभा के धनी लोग हैं जो परिवार भाव से संगठन का कार्य पूरी शिद्दत से करते हैं।इन अवसर पर अशासकीय विद्यालय प्रबंधक कल्याण संघ जिला शक्ति के पदाधिकारी भी वनभोज में शामिल होकर सबने परस्पर संगठन के लोगों ने दिवाली की शुभकामनाएं दी।
पश्चात सभी ने दमउ lधारा जलप्रपात का आनंद लेते हुए स्मरणीय पलों को तस्वीर के रूप में अपने मोबाइल में कैद किया। आज इन पलों में अशासकीय विद्यालय प्रबंधक संघ के दुलीचंद साहू, पुष्पेंद्र राठौर, कृष्णा महंत, पुष्पेंद्र चंद्रा, सुरेश जायसवाल, नकुल भारद्वाज, जी के प्रधान आदि शामिल हुए तो वहीं राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग के महेंद्र बरेठ, डा विजय लहरे, प्रेम लाल गबेल, उदय मधुकर, योम लहरे, संतोष सहीस, भुनेश्वरी गबेल, रतन मिरी, कांता यादव, अनिता पटेल, राजकुमारी चंद्रा आदि लोग बच्चों सहित शामिल हुए । संगठन की ओर से आयोजन में विशेष सहयोग प्रदान करने के लिए श्री जगन्नाथ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय_ ऋषभ तीर्थ के प्रति आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी सहयोग प्रदान करने के लिए आग्रह किया।