होली पर हुड़दंगियों पर नकेल…शांति व्यवस्था बनाए रखने पुलिस मुस्तैद..असामाजिक तत्व पर लगातार कार्यवाही..
रविंद्र दास
जगदलपुर inn24..उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के मार्गदर्शन में जिला में असमाजिक तत्वों के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी कडी में आगामी 08 मार्च को होली त्यौहार के मद्देनजर निर्विघ्न, शांतिपूर्ण एवं सौहार्द्र पूर्ण होली के उद्देश्य से शहर में असामाजिक व उपद्रवी तत्वों पर कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है। जिस तारतम्य में उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा, अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पाॅल के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के पर्यवेक्षण में अलग-अलग टीम गठित कर कार्यवाही हेतु रवाना किया गया।
ज्ञात हो कि जगदलपुर शहर के महारानी वार्ड व नयापारा क्षेत्र में कुछ व्यक्तियों के द्वारा धारदार चाकू लेकर लोगों को डराने धमकाने की जानकारी मिली थी। सुचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में कार्यवाही हेतु अलग-अलग टीम गठित किया गया था। उक्त टीम के द्वारा घेराबंदी कर, दोनो संदेहियों को पकड़ा गया जिनसे पुछताछ करने पर जिन्होने अपना-अपना नाम 1.देवेन्द्र मंडावी और 2.वेदप्रकाश ठाकुर निवासी जगदलपुर का होना बताये। जिनसे पुछताछ करने पर संदेहियो ने धारदार चाकू लेकर आने जाने वाले लोगों को डराना, धमकाना स्वीकार किये। मामले में दोनो आरोपियों के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली जगदलपुर में धारा 25 आम्र्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया है। आरोपियों के कब्जे से पृथक-पृथक दो धारदार चाकू बरामद कर, जप्त किया गया है। मामले में दोनो आरोपियों को थाना कोतवाली के द्वारा गिरफ्तार कर, न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया जा रहा है।
ज्ञात हो कि कोतवाली थाना क्षेत्र चांदनी चैक,भैरमदेव वार्ड में कुछ व्यक्तियो के द्वारा पैसा लेनदेन व मोटर सायकल गाड़ी को रखने की बात पर आपस में वाद-विवाद, धक्का मुक्की होकर, मारपीट पर उतारू हो गये। अनावेदको को काफी समझाईश देने के बावजुद किसी बात को मानने को तैयार नहीं थे। जिसे पुलिस पट्रोलिंग पार्टी द्वारा थाना लाकर नाम पता पुछने पर अपना अपना नाम-1. किशोर गुर्जर 2.सुवाराम गुर्जर 3. अशोक कुमौत 4. वैभव जारी 5. शिवा जंघम निवासी जगदलपुर का होना बताये। अनावेदको द्वारा शांति व्यवस्था को प्रभावित करने की प्रबल संभावना होने पर अनावेदको के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओ 151/107,116(3) जा0फौ0 के तहत् गिरफ्तार कर, एसडीएम न्यायालय जगदलपुर भेजा गया।
महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी-
निरीक्षक – एमन साहू
उपनिरीक्षक- संजय वट्टी
सहा0निरी0 – सुधराम नेताम,दिनेश उसेण्डी, मीना यादव
प्रआर0- अजय साहू , संजीव मिंज
आरक्षक – हरीश कोर्राम,सहदेव मरकार,भीगू कश्यप, इंद्रजीत पोर्