फ्लाइट में फिर से पेशाब कांड, नशे में धुत पैसेंजर ने की हरकत, खफा एयरलाइन ने किया बैन
न्यूयॉर्क से नई दिल्ली आ रही अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट में एक भारतीय पैसेंजर ने शनिवार को शराब के नशे में अपने साथी यात्री पर कथित तौर पर पेशाब कर दिया. इस आरोपी की पहचान 21 वर्षीय आर्य वोहरा के रूप में हुई है, जो एक अमेरिकी विश्वविद्यालय में स्टूडेंट है. एयरलाइन ने इसके आगे से यात्रा करने पर प्रतिबंध लगा दिया है. अमेरिकन एयरलाइंस के एक बयान के मुताबिक जॉन एफ. केनेडी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए उड़ान संख्या AA292 में ये युवक बहुत नशे में था. रात 9.50 बजे फ्लाइट के लैंड करने के बाद युवक को सुरक्षाकर्मियों के हवाले कर दिया गया.
अमेरिकन एयरलाइंस ने कहा कि युवा यात्री ज्यादा नशे में था और विमान में क्रू मेंबर्स के निर्देशों का पालन नहीं कर रहा था. वह बार-बार उनके साथ बहस कर रहा था, बैठने को तैयार नहीं था और विमान की सुरक्षा को लगातार खतरे में डाल रहा था. साथी यात्रियों की शांति में खलल डालने के बाद आखिरकार उसने सीट पर पेशाब कर दिया. इस घटना के बारे में अमेरिकन एयरलाइंस के पायलट ने विमान उतरने से पहले दिल्ली एटीसी से संपर्क किया और सुरक्षा की मांग की. इसकी सूचना केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल- सीआईएसएफ को दी गई. हवाईअड्डे के एक अधिकारी ने बताया कि विमान के उतरने के बाद सीआईएसएफ कर्मियों ने उस नशे में धुत युवक को विमान से बाहर निकाला. उसने सीआईएसएफ कर्मियों के साथ भी बदतमीजी की.
बहरहाल एयरपोर्ट पुलिस ने इस घटना का संज्ञान लिया है और यात्री के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रही है. दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हमें अमेरिकन एयरलाइंस के एक पैसेंजर आर्य वोहरा के खिलाफ एक सहयात्री के ऊपर पेशाब करने की शिकायत मिली है. वोहरा यूएसए में एक स्टूडेंट है और दिल्ली की डिफेंस कॉलोनी का निवासी है. पुलिस इस बारे में जरूरी कानूनी कार्रवाई कर रही है. गौरतलब है कि नवंबर में शंकर मिश्रा नामक एक शख्स ने एयर इंडिया की न्यूयॉर्क-नई दिल्ली उड़ान के बिजनेस क्लास में एक 70 वर्षीय महिला सह-यात्री पर नशे की हालत में कथित तौर पर पेशाब किया था. इस घटना ने एक बड़ा हंगामा खड़ा कर दिया था.