AAj Tak Ki khabarChhattisgarhTaza KhabarTrending News

सी-विजिल एप से आचार संहिता उल्लंघन की दे सकते हैं जानकारी… 8641002203 पर काॅल कर चुनाव संबंधी शिकायत करा सकते हैं दर्ज

मुंगेली ,निर्वाचन आयोग द्वारा आचार संहिता उल्लंघन संबंधी त्वरित शिकायत के लिए सी-विजिल एप तैयार किया गया है। इस एप के जरिए कोई भी व्यक्ति कहीं से भी आचार संहिता उल्लंघन के मामले में आनलाईन जानकारी दे सकते हैं। यह एप चुनावी गड़बड़ियों पर तत्काल लगाम लगाने में सहायक होगा।

सी-विजिल एप को माबाईल एप के प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है। डाउनलोड होने के पश्चात अपना मोबाईल नम्बर एंट्री कर रजिस्ट्रेशन करना होगा। जिसके पश्चात आचार संहिता उल्लंघन संबंधी शिकायत करने के लिए फोटो, विडियो व आडियो अपलोड कर सबमिट बटन को दबाना होगा। सबमिट करने के 100 मिनट के अंदर कार्यवाही कर जवाब दिया जाएगा। इसके साथ ही कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राहुल देव के निर्देशानुसार निष्पक्ष निर्वाचन संपन्न कराने के लिए कमांड सेंटर की स्थापना की गई है, मोबाइल नंबर 8641002203 पर काॅल कर चुनाव संबंधित कोई भी शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *