AAj Tak Ki khabarChhattisgarhCrimeTaza KhabarTrending News

वन्यजीव तस्करी मामले में अन्य 3 आरोपी गिरफ्तार…अब तक 8 आरोपियों की हो चुकी है गिरफ्तारी…

बिलासपुर/मुंगेली /लोरमी – वन विभाग की टीम ने वन्य जीव तस्करी से जुड़े मामले में चार अन्य लोगों को गिरफतार करके न्यायालय में पेश किया हैं जहां से उन्हें चार मई तक न्यायायिक रिमांड पर भेज दिया गया है ।दो दिन पूर्व ही वन विभाग और एटीआर की टीम ने कोटा में पेंगोलिन और तेंदुए के दांत नाखून और हड्डीयों के तस्करों को जाल बिछा कर चार आरोपियों को पकड़ा था । वन विभाग और एटीआर की संयुक्त टीम ने वन्य जीव के तस्करों से ग्राहक बनकर संपर्क साधा था तथा उन्हें माल के साथ कोटा बुलाने के बाद उन्हें धर दबोचा था । इस कार्यवाही के बाद वन्य जीव तस्करों का एक बड़ा गैंग पकड़ में आया था ।

इस संवेदनशील मामले में कोटा एसडीओ निश्चल शुक्ला ने खुड़िया रेंज के आलमखार के जंगल में एक तस्कर को ले जाकर उसकी निशानदेही पर पेंगोलिन और तेंदुए के अवशेष जप्त किया था साथ ही उनसे कुछ और लोगों के नाम भी पता किए थे ।इसी कड़ी में आज वन विभाग के सीसीएफ प्रभात मिश्रा और मुंगेली डीएफओ संजय यादव के मार्गदर्शन में लोरमी एसडीओ दशांत सूर्यवंशी और खुड़िया रेंज के रेंजर क्रिस्टोफर कुजूर की टीम ने खुड़िया क्षेत्र के रहने वाले प्यारेलाल पिता सुखराम और रामखिलावन नेताम के साथ ही दो और आरोपियों को वन्य जीव के अवशेष के साथ गिरफ्तार किया है।वन विभाग की टीम ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद सभी आवश्यक कागजी कार्यवाही करते हुए आरोपियों की सीजीएम कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें चार मई तक न्यायायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है ।बिलासपुर और मुंगेली जिले के कोटा और लोरमी विकासखंड अपने जंगल और यहां के वन्यजीवों के लिए प्रसिद्ध हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *