मौसम अपडेट : राजधानी समेत कई जिलों में हो रही बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
छत्तीसगढ़ में आज सुबह से ही राजधानी समेत कई जिलों में बारिश हो रही है. वहीं मौसम विभाग ने अगले 4 घंटों के लिए अलर्ट जारी किया है. प्रदेश में 10 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है. रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में गरज चमक के साथ अंधड़ चलने और वज्रपात होने की संभावना जताई गई है.
जशपुर, कबीरधाम, मुंगेली, बेमेतरा, बिलासपुर, रायपुर, बलौदाबाजार, महासमुंद के साथ इनसे लगे जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है. रायपुर में सुबह से गरज चमक के साथ बारिश हो रही.
मौसम विभाग के मुताबिक, अरुणाचल प्रदेश के कुछ अन्य हिस्सों, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में आज भारी बारिश (64.5 मिमी-115.5 मिमी) हो सकती है. आईएमडी ने असम और मेघालय को सोमवार के ऑरेंज अलर्ट (जिसका अर्थ है ‘तैयार रहना’) पर रखा था. वहीं, बिहार, पश्चिम बंगाल, अरुणाचल में येलो अलर्ट जारी किया गया है.