Chhattisgarh

घर बैठे मुफ्त ले सकते हैं डॉक्टर से सलाह, ‘ई-संजीवनी’ से जुड़ें, जानिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन…

रायपुर. ई-संजीवनी ऐप भारत सरकार का ऐप है. यह ऐप मुख्य रूप से राष्ट्रीय टेलीमेडिसिन सेवाओं से जुड़ा है. स्वास्थ्य मंत्रालय इसे प्राइमरी हेल्थ केयर सेवा में दुनिया का सबसे बड़ा टेलीमेडिसिन मानती है. ई-संजीवनी ऐप की मदद से एक आम इंसान की डॉक्टर तक पहुंच बहुत ही आसान हो जाती है. ई-संजीवनी ऐप के जरिए मरीज, डॉक्टर से कंसल्टेशन की सुविधा भी मौजूद है.

ई-संजीवनी ऐप से जुड़ी पांच महत्वपूर्ण बातें

  1. ब्राउजऱ आधारित इस ऐप में ‘डॉक्टर-से-डॉक्टर और ‘मरीज-से-डॉक्टर’ टेली- परामर्श की सुविधा मिलती है. ये ऐप मुख्य रूप से पहाड़ी इलाकों और दूरदराज के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को फायदा पहुंचा रहा है.
  2. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक इस ऐप के माध्यम से टेली कंसल्टेंट्स की संख्या 10 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है.
  3. ई-संजीवनी ऐप पर टेली-कंसल्टेशन के साथ-साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भी डॉक्टर से बातचीत करके सलाह ली जा सकती है.
  4. ई-संजीवनी ऐप को कोरोना महामारी के दौरान ही लॉन्च किया गया था. टेलीमेडिसिन इंटरनेट के जरिए स्वास्थ्य सेवाओं का वितरण है.
  5. केंद्र सरकार द्वारा जारी किए बयान के मुताबिक, इसमें फिजिशियन, ऑर्थोपेडिक, स्किन, डेंट, गायनकोलॉजिस्ट और न्यूरो में से किस डॉक्टर से सलाह लेना चाहते हैं. मरीज अपनी बीमारी के अनुसार डॉक्टर से बातचीत करके दवाएं और टेस्ट के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

कैसे करें ई-संजीवनी ऐप पर रजिस्ट्रेशन

ई-संजीवनी ऐप को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाएं. गूगल प्ले स्टोर पर ई-संजीवनी ऐप को सर्च करें और ऐप को डाउनलोड करें. ऐप डाउनलोड होने के बाद इसे ओपन करें और रजिस्ट्रेशन करें. रजिस्ट्रेशन के लिए दिए गए मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा उसे दर्ज करें. मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद डॉक्टर के ऑप्शन देखें. आप अपनी बीमारी के अनुसार फिजिशियन, ऑर्थोपेडिक, स्किन, डेंट, गायनी और न्यूरो वाले विकल्प चुन सकते हैं. विकल्प को चुनने के बाद कॉलिंग या वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए डॉक्टर से बातचीत करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *